व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने मोर्चा खोलते हुए एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की


माधौगढ़- फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर आलोक पटेल द्वारा सैम्पल के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने मोर्चा खोलते हुए एसडीएम राजेश सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की।

विदित हो कि मंगलवार को फ़ूड इंस्पेक्टर ने सुमित विश्नोई की दुकान पर मनमाने तरीके से सैम्पल भरकर पैसों की मांग की। जिस पर व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर भृष्ट फ़ूड इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रिन्स द्विवेदी, शिवकुमार रेजा,पप्पू मूंगा,दीपक राजावत,अजीत गुप्ता,राजीव रेजा,अंकित कश्तवार, मनीष,जयधीर,सुमित,अंकुर विश्नोई,अंकित स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat