आक्सीजन प्लांट निरीक्षण में मिली धांधली ठेकेदार को जमकर फटकार

आक्सीजन प्लांट निरीक्षण में मिली धांधली ठेकेदार को जमकर फटकार

80 लाख लागत से सीएचसी सहजनवा हो रहा आक्सीजन प्लांट का निर्माण


सहजनवा गोरखपुर-कोरोना महामारी को देखते हुए राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने अपने सासंद निधि से आक्सीजन प्लांट लगते 80 लाख धन अवमुक्त किये है। लेकिन निर्माण कार्य मे काफी धांधली देखकर एसडीएम ने ठेकेदार को जमकर कर फटकार लगाई।

बुधवार को उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने सीएचसी सहजनवा परिसर में निर्माण कराये जा रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान तीन नम्बर के ईट का प्रयोग किया जा रहा था। एसडीएम ने जैसे ही ईट को जमीन पर फेके ईट कई टुकड़े में हो गया। तथा दीवाल की हो रही चुनाई में मोरंग का प्रयोग न करने पर ठेकेदार का जम कर क्लास लिए। तथा खुद खड़े होकर सीमेंट सादा बालू मोरंग मिलवाते हुए चुनाई कराई।

और सख्त निर्देश दिये कि यदि निर्माण कार्य मे यदि गुणवक्ता के साथ अनियमितता की गयी तो भुगतान रोक दिया जायेगा। तथा ठेकेदार पर कार्रवाई भी की जायेगी।इस बावत उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने बताया कि निर्माण कार्य मे काफी धांधली की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel