स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का राज्यमंत्री पल्टूराम ने फीता काट किया शुभारंभ

स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का राज्यमंत्री पल्टूराम ने फीता काट किया शुभारंभ

सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कचरे के निस्तारण


बलरामपुर स्वच्छ भारत मिशन फेज द्वितीय के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कचरे के निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत फरेंदा में निर्मित सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शुभारंभ  राज्यमंत्री (होमगार्ड, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग)  पल्टूराम जी द्वारा फीता काटकर किया गया।इस दौरान माननीय राज्यमंत्री जी द्वारा डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर आमजनमानस को संबोधित करते हुए माननीय राज्यमंत्री जी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत का संकल्प आज जन-जन का संकल्प बन गया है, स्वच्छ भारत की दिशा में एक कदम और आगे कार्य करते हुए सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है जिससे कि गांवों में निकलने वाले कचरे का रीसाइक्लिंग कर गांवो को स्वच्छ रखा जाए।

 उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है, आज प्रदेश के गरीब, युवा, महिलाओ को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ है बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है।

 उन्होंने कहा कि किसानों के हित में कार्य करते हुए सरकार द्वारा किसानों को 6 हजार रुपए की किसान सम्मान निधि दी जा रही है, गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन दिया जा रहा है।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 अंतर्गत जनपद में 23 ग्राम पंचायतों में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में कचरा कलेक्शन की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर घर डस्टबिन रखवा कर कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा, जिसको की कूड़ा वाहन द्वारा इकट्ठा किया जाएगा। एकत्रित कचरे को सूखे कचरे एवं गीले कचरे के रूप में अलग करते हुए कूड़ा निस्तारण केंद्र में बने अलग-अलग चेंबर में निस्तारित किया जाएगा। गद्दा,खराब खाना, सब्जी, फल के छिलके, अन्य ठोस कचरे को वर्मी कंपोस्ट गड्ढे में डालकर खाद तैयार की जाएगी।इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग अनिल सिंह, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद  कुमार पटेल व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel