कस्बे में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी

कस्बे में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी

राणी सती दादी मंगल पाठ, का भव्य आयोजन


रुपईडीहा बहराईच। रुपईडीहा धर्मशाला में राणी सती दादी मंगल पाठ का भव्य आयोजन दादी सखी सहेली परिवार रुपईडीहा द्वारा किया जाएगा जिसमें 28 नवंबर को सुबह 11बजे श्री राम जानकी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी ,108 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा में हिस्सा लिया, कलश शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए

रुपईडीहा धर्मशाला में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे शोभायात्रा में नानपारा भजन गायक कुमार सानू ने दादी रानी सती के भजन शोभायात्रा में लोगों को सुनाया आज तत्पश्चात कोलकाता से आए कथावाचक श्याम अग्रवाल द्वारा दादी रानी सती के बारे में कथा के माध्यम से दादी सती रानी सती के बारे में बताया नृत्य नाटिका द्वारा सदियों मंचन किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल भी दादी रानी सती का आशीर्वाद लेने रुपईडीहा धर्मशाला पहुंचे और कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कार्यक्रमों की श्रंखला में अखंड ज्योति अलोकिक श्रृंगार, सवा मनी 56 भोग आदि कार्यक्रमों को भी दादी सखी सहेली परिवार रुपईडीहा द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में रामचंद्र अग्रवाल,निर्मल अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल, रतन अग्रवाल, संजय मित्तल सुमित तुलसियान मनीष अग्रवाल पवन अग्रवाल दीपक अग्रवाल, संतोष अग्रवाल,दिनेश तुलसियान, आदि सैकड़ो महिला सती भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel