
ग्राम पंचायत बीरी बिरहण्ड के ग्रामीणों ने ग्राम सचिव पर घूसखोरी व गबन का लगाया आरोप
ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर कार्य कराया जा रहा है
बाँदा बिसंडा ब्लाक के ग्राम पंचायत बीड़ी बिरहन में संतोष यादव के खेत में समतलीकरण का कार्य किया गया है जिसका भुगतान प्रधान और सचिव के द्वारा नहीं किया जा रहा है ग्राम सचिव के द्वारा लाभार्थी साधना सन ऑफ प्रेमचंद्र के नाम शौचालय निर्माण के लिए दिनांक 13 2020 को चेक दिया गया था जो ग्राम सभा का खाता बंद होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया जिस ने उन्हें नया चेक दिए जाने की मांग की जा रही है
चेक संख्या 210010361 है बिना खुली मीटिंग के ग्राम सभा में पक्के कार्य के प्रस्ताव में आधे से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर कार्य कराया जा रहा है ग्राम सभा में बन रहे पंचायत भवन ए मैटेरियल आपूर्ति सप्लायर का भुगतान न किए जाने के विरोध में दिनांक 15/11/2021 2021 से क्रमिक अनशन चल रहा है अशोक लाट तिराहे बांदा में जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी बड़े दावे करते हैं महिला सशक्तिकरण पर 8 दिन से लगातार महिलाएं रात दिन अनशन में बैठी हैं लेकिन कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है अनशनकारियों एप्लीकेशन भी दिया है उनकी मांग है की भुगतान किया जाये.
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List