प्रदेश सरकार के उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक चित्र प्रदर्शनी का विधायक तुलसीपुर जी ने किया शुभारंभ

प्रदेश सरकार के उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक चित्र प्रदर्शनी का विधायक तुलसीपुर जी ने किया शुभारंभ

छात्र-छात्राओं, युवाओं में प्रदर्शनी देखने का दिखा अत्यधिक उत्साह, सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों से हुए रूबरू


बलरामपुर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णय ,उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बलरामपुर द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज में दिनांक 15 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल जी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के पश्चात माननीय विधायक जी द्वारा प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढे चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओडीओपी आदि योजनाओं के चित्रों का अवलोकन किया गया।

 उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विकास की लहर हर गांव -हर शहर की तर्ज पर प्रदेश में विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनमानस को प्रदान किए जाने का यह चित्र प्रदर्शनी शानदार माध्यम है। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को प्रदर्शनी में बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शाया गया है ,

प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने आम जनमानस से प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य किए जाने की अपील की।चित्र प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने बड़े ही उत्साह से देखा तथा सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू हुए।इस अवसर पर  मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आशुतोष कुमार, ऋषभ सिंह, कृष्ण कुमार गिरी, व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे

पोस्ट मैट्रिक उतीर्ण दिव्यांग छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु 30 नवंबर तक करें आवेदन

बलरामपुर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक/ हाई स्कूल उतीर्ण दिव्यांग छात्र/छात्राएं दिव्यांग राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर दिनांक 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

 जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृति योजना से लाभान्वित होने के लिए अवश्य आवेदन अवश्य करें।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृति योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु अधिक से अधिक आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है।


आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका के रिक्त पदो के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी दिनांक 20 नवम्बर तक जमा करें समस्त सम्बन्धित अभिलेख-जिला कार्यक्रम अधिकारी

बलरामपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री /आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदो ंके सापेक्ष दिनांक 11.10.2021 तक आॅनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त कराने हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी थी उन्होंने समस्त जनसामान्य को सूचित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के सापेक्ष पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन किया गया है,

 आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट एवं समस्त शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित अभिलेख/प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य सम्बन्धित अधिमान्यता के अभिलेख की स्वप्रमाणित छाया प्रति पंजीकृत डाक/व्यक्तिगत माध्यम से सम्बन्धित विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में दिनांक 20 नवम्बर, 2021 तक जमा करना सुनिश्चित करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel