तेज बारिश में कई कच्चे घर गिरे ।
लगातार हुए बारिश से गिरे दर्जनों कच्चे मकान, बेघर हुआ परिवार ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर)
सुरियावां भदोही ।
पिछले दिनो हुई तेज बारिश के कारण कई गांव टापू बन गए और एक दर्जन कच्चे मकान गिर गए। ऐसे में जिनके घर गिर गए हैं, उनके रहने के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके पानी से घिर गए हैं और पुराने मकान खतरे में पड़ गए हैं। गंगा के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है।

बताते चले की बीते कई दिनों से हो रही बारिश से कच्चे खपरैल के मकान आए दिन धराशायी हो रहे हैं। जिसमे ग्राम सभा जगदीशपुर में बारिश से दर्जनों मकान जमीन जोद हो गए है। ग्राम प्रधान सोनू तिवारी ने बताया कि लगभग 13 लोगों का बारिश के चलते मकान गिर गया । जिससे गरीब परिवार बारिश में बेघर होकर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।

ग्राम प्रधान का व ग्रामीणों की शासन से मांग है कि शासन द्वारा जांच कराकर बेघर हुए लोगों को आवास दिलाया जाए । वही पीड़ित परिवारों ने बताया कि अब क्षतिग्रस्त मकान को बनाना उनके बूते की बात नहीं है। मकान ढह जाने से रहने का आसरा ही खत्म हो गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।

Comment List