भदोही: निर्विरोध नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आरती सिंह को एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ ।

भदोही: निर्विरोध नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आरती सिंह को एसडीएम ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ ।

आरती सिंह के ब्लॉक प्रमुख बनने से क्षेत्र के लोगों में खुशी के बीच जश्न का माहौल है।


ए .के .फारूखी (रिपोर्टर)


गोपीगंज,भदोही । 

विकासखंड ज्ञानपुर  क्षेत्र के सभागार में मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित  ब्लाक प्रमुख आरती सिंह पत्नी बबलू सिंह को मंगलवार को उप जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश यादव ने खचाखच भरे सभागार में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बताते चलें कि आज मंगलवार 20 जुलाई को पूर्वाह्न आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह के दौरान पूरे प्रदेश के कुल कुल 825 नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आरती सिंह पत्नी बबलू सिंह निवासी जोगिनका, गोपीगंज  का स्वागत समारोह कार्यक्रम कर सम्मानित कर उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औराई विधायक दीनानाथ भास्कर व नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष  अनिरुद्ध त्रिपाठी रहे।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

आपको बता दें कि, जोगिनका गांव से जीतीं आरती सिंह ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद यह साबित कर दिया कि, आज उनके पति बबलू सिंह का सम्मान क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व आम जनमानस में कम नहीं हुआ है। उनकी पत्नी आरती सिंह के ब्लॉक प्रमुख बनने से क्षेत्र के लोगों में खुशी के बीच जश्न का माहौल है। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से जि0प0 अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, औराई भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर,

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हौसला प्रसाद पाठक,प0 श्रीधर मिश्रा, विरेन्द्र शुक्ला, राकेश दूबे, सपना दूबे, सहित मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूत पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश्वर उर्फ़ बबलू सिंह ने कहा कि, उनकी हार्दिक इच्छा थी कि, अबकी बार उनका ही कोई अपना ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हो, और उनकी बात सत्य हो गई।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश्वर प्रताप सिंह"बबलू सिंह"ने यह भी कहा कि, वह क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि, इससे पूर्व उनके ब्लाक प्रमुखी के कार्यकाल में जो भी कमियां रह गई थी उन कमियों को वह स्वीकार करते हुए, इस बार क्षेत्र की जनता को शिकायत का मौका नहीं देंगे। विकासखंड क्षेत्र के गांवों का शत-प्रतिशत विकास करेंगें

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel