प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षको की बैठक मे गठित हुआ एक संगठन ।
प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षको की बैठक मे गठित हुआ एक संगठन । सुरज शुक्ला (रिपोर्टर) खमरिया भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया से सटे भवानीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षकों की हुई बैठक सम्पन्न । जिससे बैठक मे युटेक पेंशन बहाली मंच के नाम
प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षको की बैठक मे गठित हुआ एक संगठन ।
सुरज शुक्ला (रिपोर्टर)
खमरिया भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया से सटे भवानीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर मे शिक्षकों की हुई बैठक सम्पन्न । जिससे बैठक मे युटेक पेंशन बहाली मंच के नाम से एक संगठन का भी हुआ गठन ।
मंच का गठन मंडल प्रभारी विंध्यवासिनी मिस्र लहरी द्वारा किया गया और उसमें चुनाव द्वारा संगठन में लोगों को अलग-अलग पदों पर निर्वाचित किया गया । जिसमें अध्यक्ष दिलीप शुक्ला , उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष अनुराग शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश यादव, संगठन मंत्री मृत्युंजय आदि पदों पर लोगों का चुनाव हुआ ।
बैठक में कहा गया कि अब यह मंच सरकार से अध्यापकों की पुरानी पेंशन आदि की सुविधा फिर से शुरू करने के लिए यह मंच हमेशा संघर्ष करेगी और अध्यापकों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेगी । इस मंच में औराई ब्लॉक के अनेको अध्यापक मौजूद रहे ।

Comment List