
महिला हेल्प डेस्क का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन ।
महिला हेल्प डेस्क का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन । सुरियावां थाने में महिला हेल्प डेस्क शुरू । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । एसपी राम बदन सिंह के द्वारा मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को सुरियावां थाना में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन महिला सिपाही रोहड़ी एवं रूची से फीता कटवाकर
महिला हेल्प डेस्क का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन ।
सुरियावां थाने में महिला हेल्प डेस्क शुरू ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
एसपी राम बदन सिंह के द्वारा मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को सुरियावां थाना में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन महिला सिपाही रोहड़ी एवं रूची से फीता कटवाकर किया।
इस दौरान क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। एसपी ने डेस्क में तैनात महिला सिपाहियों को थाने आने वाले फरियादियों से शालीनता से व्यवहार करने और उनकी परेशानी दूर कराने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन करते हुए बताया की अब तक जिले में कुल 7 महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया जा चुका है। शेष थानों में कार्य प्रगति पर है। उद्घाटन के अवसर पर एसपी ने कहा महिलाओं को अपनी समस्याओं को लेकर अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
इस हेल्पडेस्क पर महिलाएं अपनी समस्या नि:संकोच कर सकती हैं। यहां से पीड़ित महिला को एक पर्ची दी जाएगी। जिससे उनकी समस्या को अधिकारी संज्ञान में लेकर त्वरित निस्तारण कर सकें। महिलाओं की बैठने की व्यवस्था करने की थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार को निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक का ध्यान थाने में लावारिस वाहनों व रखरखाव के संबंध में कहा गया तो उन्होंने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को लिखा पढ़ी करने को कहा। इसके बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण करने के दौरान मालखाना एवं अभिलेखों की जांच की।
जांच में सब कुछ ठीक ठाक मिला। बाथरूम में गंदगी देख उसकी साफ सफाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीओ प्रयांक जैन, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्रा, शशि कुमार पाण्डेय , अतुल कुमार, संतोष कुमार मिश्र,अनिरुद्ध कुमार, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List