
ओवरलोड गन्ना से लदी ट्राली पलटी चार मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त बाल-बाल बचे राहगीर
निचलौल आज दोपहर मेन मार्केट निचलौल मे यादव पेट्रोल पंप के सामने ओवरलोड लदी गन्ना लेकर जेएचवी शुगर मिल गडौरा के लिए रवाना हुआ था लेकिन ट्राली मेन मार्केट में पलट गया । आपको बता दें कि रोड के पटरी पर लगा चार मोटरसाइकिल ट्राली पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया है वही बगल में ठेला
निचलौल
आज दोपहर मेन मार्केट निचलौल मे यादव पेट्रोल पंप के सामने ओवरलोड लदी गन्ना लेकर जेएचवी शुगर मिल गडौरा के लिए रवाना हुआ था लेकिन ट्राली मेन मार्केट में पलट गया ।
आपको बता दें कि रोड के पटरी पर लगा चार मोटरसाइकिल ट्राली पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया है वही बगल में ठेला पर फल बेचते दुकानदार भागकर अपनी जान बचाया लेकिन ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जब तक मिल चलता है ऐसे दर्जनों ट्राली ओवरलोड का शिकार होता है लेकिन शासन प्रशासन इस पर नजर नहीं डालती है जिसका खामियाजा आम लोगों को जान माल देकर भुगतना पड़ता है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List