वनवासियो को बैंक से कर्ज दिलवा, कर्ज के लाखो लेकर दलाल हुआ  फरार ।

वनवासियो को बैंक से कर्ज दिलवा, कर्ज के लाखो लेकर दलाल हुआ  फरार ।

वनवासियो को बैंक से कर्ज दिलवा, कर्ज के लाखो लेकर दलाल हुआ फरार । दर्जनों की संख्या में थाने पर पहुंचे वनवासियो ने दी नामजद तहरीर । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । थाना क्षेत्र के चौरी दानू पट्टी गांव के दो दर्जन वनवासी मुसहर ने सोमवार के दोपहर बाद चौरी थाने पर पहुंच

वनवासियो को बैंक से कर्ज दिलवा, कर्ज के लाखो लेकर दलाल हुआ  फरार ।

दर्जनों की संख्या में   थाने पर पहुंचे वनवासियो ने दी नामजद तहरीर ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी  भदोही ।

थाना क्षेत्र के चौरी दानू पट्टी गांव के दो दर्जन वनवासी  मुसहर ने  सोमवार के दोपहर बाद  चौरी थाने पर पहुंच तहरीर देकर  आरोप लगाया है,  कि भदोही कोतवाली के उमरिया गांव  निवासी संदीप पुत्र रामपूजन  उत्कर्ष बैंक की मानिकपुर शाखा से दो दर्जन वनवासियो को प्रति ब्यक्ति दस हजार के हिसाब से कर्ज दिलवा की बात कही थी ।

शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा Read More शुद्ध शीतल जल से गला तर करेंगे प्यासे लोग-सुधा

जब  प्रत्येक वनवासियो का  दस हजार के रूप मे बैंक से  कर्ज  मिला तो वह प्रत्येक वनवासियो को   दो-  दो हजार  देकर  आठ हजार के हिसाब से  रूपया  लाभार्थी के खाते में भेजने की बात कह  कर लाखो लेकर  फरार हो गया  ।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

जब वनवासी उसके मोबाइल पर संपर्क करने लगे तो संपर्क नहीं हो पाया जिससे  परेशान हो  जब  लोग उसके घर पहुंचे तो वह फरार हो गया ।  उधर बैंक ने  वसूली की नोटिस भी  जारी कर दिया  हार थक वनवासी  चौरी थाने में नामजद तहरीर देकर उक्त दलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel