मां वैदेही के दरबार में नव वर्ष के अवसर पर ,श्रद्धालुओं का  उमड़ा जनसैलाब ।

मां वैदेही के दरबार में नव वर्ष के अवसर पर ,श्रद्धालुओं का  उमड़ा जनसैलाब ।

मां वैदेही के दरबार में नव वर्ष के अवसर पर ,श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब । नए साल का नया सवेरा नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है। विजय तिवारी (रिपोर्टर ) सीतामढ़ी भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी चौकी अंतर्गत श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के

मां वैदेही के दरबार में नव वर्ष के अवसर पर ,श्रद्धालुओं का  उमड़ा जनसैलाब ।

नए साल का नया सवेरा नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है।

विजय तिवारी (रिपोर्टर )

सीतामढ़ी भदोही। 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे   कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी चौकी अंतर्गत श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी मां वैदेही के दरबार में पर्यटकों की लगी भारी भीड़। बता दें कि  मां वैदेही के दरबार में  आज सुबह से ही दर्शन पूजन करने के लिए  सैलानियों की लगी भारी भीड़। मां वैदेही एवं हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए  श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा।

कोरोना को मात देकर यहां पर नई उमंग के साथ नव वर्ष के पावन अवसर पर नए उत्साह के साथ मां के भक्तों ने मंदिर  परिसर में पहुंचकर मत्था टेका। नए साल का नया सवेरा नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है। गुजरे साल की दुश्वारियां को पीछे छोड़कर अब हर कोई नए साल में नए उत्साह के साथ आगे बढ़ने कि तैयारी में है।

मां वैदेही के दरबार में नव वर्ष के अवसर पर ,श्रद्धालुओं का  उमड़ा जनसैलाब ।

नए साल में सबसे अधिक इंतजार यदि किसी एक चीज का है तो वह है, कोरोना से निजात पाने के  वैक्सीन का। वार्षिक परिदृश्य पर नजर नजर रखने वालों के मुताबिक गुजरे साल को सबसे अधिक दो बातों के लिए याद किया  जाएगा। एक कोरोना  तो दूसरा लॉकडाउन। जबकि नए साल से दो जो सबसे बड़ी उम्मीदें हैं।

वह है वैक्सीन और सामान्य जनजीवन के साथ कारोबारी गतिविधियों के पहले की तरह सामान्य होने की। अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले नूतन वर्ष पर सीतामढ़ी  महर्षि वाल्मीकि आश्रम में पिकनिक मनाने के लिए नव युवकों एवं सैलानियों का जमावड़ा सुबह से लेकर शाम तक लगा रहा।

और आप लोग तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और जो भी यहां पर श्रद्धालु आए हुए हैं। इन्होंने  नाही मास्क का प्रयोग किया है और ना ही यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। और इन लोगों को जरा सा भी कोरोना  का भय नहीं है।

मां वैदेही के दरबार में नव वर्ष के अवसर पर ,श्रद्धालुओं का  उमड़ा जनसैलाब ।

और सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मंदिर परिसर में कोइरौना पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। वही कोइरौना कोतवाली प्रभारी खुर्शीद अंसारी ने मंदिर परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम करवाया।

और पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु यहां दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे हैं आप लोग उन पर कड़ी नजर रखें ताकि दर्शन पूजन करने आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना होने पाए।

और सीतामढ़ी तिराहे के पास ही ज्यादा भीड़ होने के कारण फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहनों को वहीं पर पार्क कराया जा रहा था । ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। और वही  कोइरौना पुलिस की  भी  व्यवस्था यहां चुस्त-दुरुस्त  देखने को मिली ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel