‌प्रयागराज के सिविल लाइन्स साइड में ‘लक्ज़री ट्रैवलर लाउन्ज’ का शुभारम्भ।

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ब्यूरो डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट। प्रयागराज मंडल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत बी.ओ.टी मॉडल पर प्रयागराज जं के सिविल लाइन्स साइड में ‘फ्रेश रूम्स’ द्वारा ‘लक्ज़री ट्रैवलर लाउन्ज’ का निर्माण किया गया है जो

‌स्वतंत्र प्रभात 
‌प्रयागराज ब्यूरो
‌ डीएस त्रिपाठी की रिपोर्ट।
‌प्रयागराज मंडल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत बी.ओ.टी मॉडल पर प्रयागराज जं के सिविल लाइन्स साइड में ‘फ्रेश रूम्स’ द्वारा ‘लक्ज़री ट्रैवलर लाउन्ज’ का निर्माण किया गया है जो फ़्रेश रूम्स द्वारा संचालित होगा। 
‌महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे  राजीव चौधरी द्वारा लक्जरी ट्रैवल लाउंज का शुभारम्भ किया गया। यह प्रयागराज मण्डल में बनने वाला प्रथम आधुनिक लक्ज़री लाउन्ज है, इस फ्रेश रूम्स में रेलवे यात्री आकर विश्राम कर सकेंगे तथा निर्धारित शुल्क देकर नाश्ता एवं भोजन की भी सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे । यह ट्रैवलर लाउन्ज पूरी तरह से केंद्रीयकृत एयर कंडीशनिंग प्रणाली से युक्त होगा | इस ट्रैवलर लाउन्ज मे पीओएस सिस्टम और आईओटी आधारित बिलिंग प्रणाली, टच फ्री एवं वाटरलेस यूरिनल्स, स्मार्ट लाकिंग सिस्टम आदि सुविधायें उपलब्ध है|
‌यह लाउन्ज पे एंड यूज़ सिस्टम पर आधारित है। इस फ्रेश रूम्स लक्ज़री ट्रैवलर लाउन्ज में फर्स्ट फ्लोर पर प्रीमियम लाउंज तथा ग्राउन्ड फ्लोर पर एक्जिक्यूटिव लाउन्ज की सुविधा प्रदान की गई है, । एवं प्रतीक्षालय में चाय, कॉफी, स्नैक्स जैसी सुविधा भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की जानकारी के लिए ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम की व्यवस्था, रिफ्रेश होने के लिए शॉवर विथ हॉट / कोल्ड वाटर की सुविधा भी उपलब्ध है| इलाहाबाद मंडल पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रहा है जिसके अंतर्गत इस ट्रैवलर लाउन्ज में वॉटर रिसाइकल एंड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम भी लगाया गया है|
‌इस ट्रैवलर लाउन्ज में किफायती दर पर समस्त  सुविधाऐं सभी के लिए उपलब्ध होंगी जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके| इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,प्रयागराज  मोहित चंद्रा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री एम.एन.ओझा सहित मुख्यालय एवं मण्डल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel