शुद्ध वायु व स्वस्थ्य जीवन के लिए करें पौधरोपण-अशोक ।

शुद्ध वायु व स्वस्थ्य जीवन के लिए करें पौधरोपण-अशोक । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । शुद्ध वायु सबको चाहिए किंतु उसके लिए पौधरोपण संरक्षित करना कोई नहीं चाहता। आज दूषित जल पीकर के तमाम बीमारियों से ग्रसित होने से बचने के लिए लोगों ने आरो का पानी पीना शुरू कर दिया है। तो क्या

शुद्ध वायु व स्वस्थ्य जीवन के लिए करें पौधरोपण-अशोक ।

ए •के• फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

शुद्ध वायु सबको चाहिए किंतु उसके लिए पौधरोपण संरक्षित करना कोई नहीं चाहता। आज दूषित जल पीकर के तमाम बीमारियों से ग्रसित होने से बचने के लिए लोगों ने आरो का पानी पीना शुरू कर दिया है।

तो क्या ऐसा ही विकल्प आने वाले दिनों में शुद्ध वायु के लिए लोगों ने ढूंढा है तो शायद इसका उत्तर है नहीं। इसका एकमात्र विकल्प है अधिक से अधिक पौधरोपण।

यह बातें आज पौधरोपण करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता द्वारा कही गई दिनांक 10 अक्टूबर 2017 से अनवरत वृक्षारोपण कर प्रदूषण मुक्त धरा को स्वच्छ बनाने के लिए

भगीरथ प्रयास करते हुए आज दिनांक 30 दिसंबर 2020 को 1178 वें दिन चितवन के पौधे का पौधरोपण उच्च प्राथमिक विद्यालय सारीपुर विकासखंड ज्ञानपुर में किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel