तहसील मुख्यालय कोराव में बेजुबान पशु बैठे धरने पर

भीषण ठंड में मांग रहे चारा पानी आवास स्वतंत्र प्रभात। कोरांव प्रयागराज । इंद्रेश की रिपोर्ट। जहां एक ओर प्रदेश से लेकर के केंद्र तक की सरकार गोवंशो के लिए सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है ठीक वहीं दूसरी ओर तहसील मुख्यालय कोराव में भीषण ठंड से ठिठुरते बेजुबान पशु धरने पर बैठकर

‌भीषण ठंड में मांग रहे चारा पानी आवास

‌स्वतंत्र प्रभात।
‌कोरांव प्रयागराज । इंद्रेश की रिपोर्ट।
‌जहां एक ओर प्रदेश से लेकर के केंद्र तक की सरकार गोवंशो के लिए सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है ठीक वहीं दूसरी ओर तहसील मुख्यालय कोराव में भीषण ठंड से ठिठुरते बेजुबान पशु धरने पर बैठकर अपनी व्यथा तहसील के उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार से चारा पानी एवं आवास की आस लगाए बैठे हैं l
जो दिन भर पेट भरने के आस में इधर-उधर लाठी डंडा खाते हैं भूखे पेट अधिकारियों से दया की भीख मांगने को बेबस हैं उल्लेखनीय है कि यदि ये पशु बोलते होते तो अधिकारियों की चौखट पर झंडा बैनर लेकर जाते ऐसा ना होने पर ये बेजुबान अपनी पीड़ा तहसील मुख्यालय में बैठकर जता रहे हैं देखना है कि इस बेजुबान पशुओं की देखभाल करने के लिए शासन-प्रशासन समुचित व्यवस्था कराते हैं या नहीं तहसील मुख्यालय मे तो सौ दो सौ पशू बैठकर अपनी पीड़ा दिखा रहे हैं यह तो मात्र बांनगी है i
इसी प्रकार समूचे क्षेत्र में बेजुबान पशु चारा पानी के बिना दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भीषण ठंड से बचाने एवं चारा पानी की व्यवस्था की समुचित मांग की है l
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel