नगर पंचायत में करों की वसूली हेतु दिया गया दिशा निर्देश ।

नगर पंचायत में करों की वसूली हेतु दिया गया दिशा निर्देश । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें बकायाकरों की समीक्षा की गई एवं वसूली हेतु वार्ड मैं कैम्प लगा करवसूली के लिए दिशा निर्देश दिया

नगर पंचायत में करों की वसूली हेतु दिया गया दिशा निर्देश ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही ।

सुरियावां नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें बकायाकरों की समीक्षा की गई एवं वसूली हेतु वार्ड मैं कैम्प  लगा करवसूली के लिए दिशा निर्देश दिया गया।  बैठक मे अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने मातहतों को नगर के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर

गृह कर, जलकर, अन्य बकाया की दिसंबर 2020 माह तक शत-प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी ने वसूली कर्मचारियों को 21 एवं 22 दिसंबर को वार्ड संख्या 1, 3,4,5, व 23 एवं 24 दिसंबर को वार्ड संख्या 2, 7,8,13 तथा 28 एवं 29 दिसंबर को वार्ड संख्या 6,10,11

एवं 30 व 31 दिसंबर को वार्ड संख्या 9 एवं 12 मैं कैंप लगाकर सत प्रतिशत विभिन्न बकाया करो कि वसूली करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में प्रेमचंद, विजय कुमार उपाध्याय, संदीप कुमार मिश्र,आलोक कुमार मिस्र, कृष्ण कुमार, सिराज अहमद, आदि कर्मचारी गण उपस्थित थे‌ ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel