
चकरोड पर अवैध कब्जा व विद्यालय के दरवाजे के तोड़ने को लेकर विद्यालय प्रबन्धक ने की शिकायत ।
चकरोड पर अवैध कब्जा व विद्यालय के दरवाजे के तोड़ने को लेकर विद्यालय प्रबन्धक ने की शिकायत । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में स्थित एक इंटर कालेज के प्रबन्धक ने शुक्रवार को गोपीगंज थाना में बाउंड्री वॉल तोड़ने और धमकी देने पर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करके कार्यवाही
चकरोड पर अवैध कब्जा व विद्यालय के दरवाजे के तोड़ने को लेकर विद्यालय प्रबन्धक ने की शिकायत ।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
गोपीगंज भदोही।
गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में स्थित एक इंटर कालेज के प्रबन्धक ने शुक्रवार को गोपीगंज थाना में बाउंड्री वॉल तोड़ने और धमकी देने पर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक कालेज के प्रबंधक राकेश पाण्डेय ने शिकायत की है कि उनके कालेज के पूरब तरफ चकरोड है
और उन्होंने अपने बाउंड्री वॉल में गेट लगाया है जिससे कालेज के बच्चे आसानी से जा सके लेकिन इसी बीच पडोस में रह रहे शिवधार सिंह के बडे लडके धीरज ने गेट को गिरा दिया ।और चकरोड पर अवैध कब्जा कर लिया है। और अवैध निर्माण कर रहा है। जिससे विद्यालय में चोरी होने और जान माल का खतरा बना हुआ है।
राकेश पाण्डेय द्वारा ऐसा करने पर मना करने पर युवक द्वारा गाली गलौज देते हुए और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसकी शिकायत राकेश ने गोपीगंज थाने में दी है। और अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List