बढ़ी ठिठुरन,फिर छाया घना कोहरा ।

◆अफसरों ने अलाव को ठंडे बस्ते में डाला । ए• के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । क्षेत्र में कोहरे का कहर फिर बढ़ने लगा है। रवीवार की सुबह भी पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। सुबह 9:45 के के बाद सूर्यदेव ने दर्शन तो दिए लेकिन शीतलहरों के कारण धूप

◆अफसरों ने अलाव को ठंडे बस्ते में डाला ।

ए• के • फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

क्षेत्र में कोहरे का कहर फिर बढ़ने लगा है। रवीवार की सुबह भी पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। सुबह 9:45 के  के बाद सूर्यदेव ने दर्शन तो दिए लेकिन शीतलहरों के कारण धूप बेअसर साबित हुई।बताते चलें कि चार दिनों तक सामान्य रहे मौसम से खुश लोग बदले मौसम से मायूस हो रहे हैं।

आज रविवार को भोर से ही कोहरे और ठंड ने लोगों की चिंता बढ़ा दी। चहुंओर सुबह से छाए घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। लोग अन्य दिनों की तुलना में विलंब से उठ सके। टहलने वाले भी सुबह सड़कों पर नहीं दिखे। पार्क में व्यायाम व  रेलवे स्टेशन पर भी गतव्य को यात्रा करने वाले लोग भी नहीं दिखे।

वाहनों की गति भी कोहरे के चलते थमी दिखी। दोपहर बाद शीतलहर ने मौसम में ठिठुरन और बढ़ा दी। शाम के समय लोग गलन से परेशान दिखे।ठंड के चलते अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 5.30  रहा।हाड़ कंपाने वाली ठंड से मनुष्य के अलावा पशू-पक्षी सभी बेहाल नजर आए।बच्चे व बुजुर्ग तेज धूप के इन्तजार में घरों में ही दुबके नजर आये।

बढ़ी ठिठुरन,फिर छाया घना कोहरा ।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिसम्बर माह के अन्त तक यही स्थिति बनी रहेंगी। ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बच्चे बुजुर्ग बीमारों की संख्या बढ़ने लगी है अधिकांश को निमोनिया और डायरिया की परेशानी हो रही है हल्की ठंड के रुख को देखते हुए बच्चों बुजुर्गों के लिए भरोसे निकालना जहां मुश्किल हो गया है वही मधुमेह हृदय रोग दमा रोगी तो पहले से ही परेशान है ।

ठंड की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनने के बावजूद भी जिले के एक भी अधिकारी अथवा सत्ताधारी नेताओं को इससे कोई लेना-देना नहीं रह गया है। परेशान आमजन टायर,पुआल, कूड़ा-करकट आदि जलाकर ठंड से खुद को बचाने में जुटे हैं।

वहीं हुक्मरान की हालत यह है कि अलाव को जहाँ ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है,वहीं किसी भी गरीब जरुरतमंदों को कम्बल वितरण नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते जनता अधिकारियों सहित सरकार से भी खुश नहीं है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel