जकी अहमद का गेस्ट हाउस जमींदोज प्रयागराज का कुख्यात माफिया जकी अहमद।

स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ब्यूरो दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट प्रयागराज के कुख्यात माफिया और हिस्ट्रीशीटर जकी अहमद का आज करोड़ों रुपए का बना हुआ गेस्ट हाउस प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जमींदोज कर दिया बताया जाता है कि लगभग 2 बीघे (5000 वर्ग गज) जमीन में बनाया गेस्ट हाउस प्रशासन की नजर में था और बिना नक्शा

स्वतंत्र प्रभात
‌ प्रयागराज ब्यूरो 
‌दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट


‌प्रयागराज के कुख्यात माफिया और हिस्ट्रीशीटर जकी अहमद का आज करोड़ों रुपए का बना हुआ गेस्ट हाउस प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जमींदोज कर दिया बताया जाता है कि लगभग 2 बीघे (5000 वर्ग गज) जमीन में बनाया गेस्ट हाउस प्रशासन की नजर में था और बिना नक्शा पास किए हुए यह बनाया गया था‌पी डी ए के सत शुक्ला ने कहा कि इसकी सुनवाई की गई और यह अवैध पाया गया

जिसके कारण से आज यह जमी दोज किया गया।‌ उन्होंने बताया कि यह शासन का नीतिगत निर्णय है कि जितने भी बाहुबली और माफिया लोग गलत पैसे से और गलत ढंग से गैर कानूनी रूप में निर्माण किए हैं उनके मकान को ध्वस्त कर दिया जाए ।जकी अहमद इस समय अहमदाबाद के जेल में बंद है देवरिया कांड में बाहुबली अतीक अहमद के साथ अभियुक्त हैं ।‌तथा रिश्ते में उनके साले बताए जाते हैं।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel