सरकारी स्कूल में मजदूरों का डेरा, अधिकारी कहते ‘आल इज वेल ।

सरकारी स्कूल में मजदूरों का डेरा, अधिकारी कहते ‘आल इज वेल । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही:- नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिये शासन लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर भवनों का निर्माण करवा रही है, जिससे बच्चें स्कूल में पढाई कर आगे बढ़ सके। लेकिन यहां पर सरकारी भवनों के स्कूल और संस्थानों में मजदूरों

सरकारी स्कूल में मजदूरों का डेरा, अधिकारी कहते ‘आल इज वेल ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही:-

नौनिहालों के बेहतर भविष्य के लिये शासन लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर भवनों का निर्माण करवा रही है, जिससे बच्चें स्कूल में पढाई कर आगे बढ़ सके। लेकिन यहां पर सरकारी भवनों के स्कूल और संस्थानों में मजदूरों ने डेरा डाल रखा है। अब बच्चें पढाई करने जाएं तो कहा जाएं ?

यही नहीं कुछ भवन और भी हैं जिन पर पशुओं ने भी डेरा डालना शुरूकर दिया है।भदोही जिले में शिक्षा की गुणवत्ता की पोल इन दिनों खुलने लगी है। इस काम में शिक्षक के साथ जनशिक्षक और संकुल प्राचार्य की लापरवाही स्कूलों के बच्चों पर भारी पड़ रहा है। पूरा मामला औराई के महाराजगंज स्थित लमसड़ा प्रार्थमिक विद्यालय का है।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

सरकारी स्कूल में मजदूरों का डेरा, अधिकारी कहते ‘आल इज वेल ।

स्वतंत्र-प्रभात की न्यूज टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजगंज इलाके के लमसड़ा गांव के प्रार्थमिक स्कूलों का निरीक्षण किया,तो कई खुलासे सामने आए। कहीं शिक्षक नहीं मिले, तो कहीं स्कूलों में ताला लगा था। स्कूल का नजारा पशुओं के आराम करने का बन गया है। जानकारी के दौरान पता चला कि पिछले कई दिनों से यहा पर कोई भी शैक्षणिक काम नहीं हुए हैं। बच्चें आसपास ही खेलते हैं।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

स्कूल भवन के अन्दर आराम कर रहे सड़क बनाने वाले मजदूरों ने बताया कि यह भवन खाली था और यहां स्कूल नहीं चलता। इसलिये हम यहां आराम कर रहे हैं। ग्राम के नागरिकों ने बताया कि यहां कोई अधिकारी नहीं आता है। इस वजह से यहां की पूरी शिक्षा बिगड गयी है।

मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार Read More मंदिर से लौटते समय दवा कारोबारी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

सरकारी स्कूल में मजदूरों का डेरा, अधिकारी कहते ‘आल इज वेल ।

यहां तक कि प्रधानाचार्य भी जहाँ बच्चों के शिक्षा को लेकर लापरवाह हैं, वहीं शिक्षा के अधिकारी ‘आल इज वेल ‘कह कर मामले को टालते रहते है। अखिर में सवाल भी उठता रहता है कि स्थानीय, तहसील और जिले के अधिकारी क्या कर रहें है? इन की यह कैसी मॉनिटरिंग हैं? जहां पर स्कूल में शिक्षक और बच्चों की जगह मजदूरों ने ही डेरा डाल रखा है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel