नपा के सुपरवाइजर के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब ,नम आंखों से दी विदाई ।

नपा के सुपरवाइजर के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब ,नम आंखों से दी विदाई । ए • के• फारूखी (रिपोर्टर) गोपीगंज,भदोही । नगरपालिका परिषद के सेवानिवृत्त सुपरवाइजर बाबूनंदन का गुरूवार को इलाज के दौरान वाराणसी में निधन हो गया। वाराणसी में उनका उपचार चल रहा था।उनके मौत की की खबर सुनते ही नगरपालिका कर्मियों सहित

नपा के सुपरवाइजर के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब ,नम आंखों से दी विदाई ।

ए • के• फारूखी  (रिपोर्टर)

गोपीगंज,भदोही ।

नगरपालिका परिषद के सेवानिवृत्त सुपरवाइजर बाबूनंदन का गुरूवार को इलाज के दौरान वाराणसी में निधन हो गया। वाराणसी में उनका उपचार चल रहा था।उनके मौत की की खबर सुनते ही नगरपालिका कर्मियों सहित नगर शोक में डूबा रहा। नम आंखों से सुपरवाइजर बाबूनंदन का गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

बताते चलें कि नगरपालिका परिषद गोपीगंज के सेवानिवृत्त सुपरवाइजर बाबूनंदन यादव सारा जीवन नगर की सेवा को समर्पित किया।उनके निधन पर सभासदों की एक  शोकसभा सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से सभासद आनंद मोदनवाल, अनूप जायसवाल, संतोष चंद मोदनवाल, अरुण कुमार मिन्कू, संदीप गुप्ता, श्रृगांर कुमार, आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel