साईं नाथ की सजी पालकी, सुंदरकांड के पश्चात प्रसाद वितरण ।
साईं नाथ की सजी पालकी, सुंदरकांड के पश्चात प्रसाद वितरण । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) गोपीगंज,भदोही । नगर के मिर्जापुर रोड स्थित गणेश मंदिर के परिसर में बुधवार को साईं नाथ की भव्य झांकी सजाई गई ,दर्शन पूजन के साथ सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गयाl सुंदरकांड के समापन पर प्रसाद वितरित किया
साईं नाथ की सजी पालकी, सुंदरकांड के पश्चात प्रसाद वितरण ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)
गोपीगंज,भदोही ।
नगर के मिर्जापुर रोड स्थित गणेश मंदिर के परिसर में बुधवार को साईं नाथ की भव्य झांकी सजाई गई ,दर्शन पूजन के साथ सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गयाl सुंदरकांड के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष साईं नाथ की पालकी शोभा यात्रा नही निकाली गई l
प्रतिवर्ष साईं नाथ श्रृंगार समिति गोपीगंज द्वारा निकाली जाने वाली झांकी के साथ भजन कीर्तन करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया जाता रहा, इस वर्ष गणेश मंदिर के परिसर में साईं नाथ का विधिवत श्रृंगार करके सुंदरकांड पाठ करने के बाद सभी श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रह्लाद दास गुप्त,राम लालअग्रवाल,राम आसरे मोदनवाल,भरत लाल, राजेश, ज्ञानेश्वर अग्रवाल,अजय मोदनवाल, विजय अग्रवाल, पुष्पा,काम्या साहू, नवीन,मनोज मोदनवाल, शंकर जायसवाल समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
Comment List