विधायक ने पंचायत भवन, खेलकूद मैदान व इज्जत घर का किया उद्घाटन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। विधायक बम्बालाल दिवाकर व मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन, खेलकूद का मैदान सहित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया तथा ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में वर-बधू को आशीर्वाद दिया।विकास खंड मियागंज क्षेत्र के पनापुर कला गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय बिधायक बम्बालाल दिवाकर व मुख्य

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। विधायक बम्बालाल दिवाकर व मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन, खेलकूद का मैदान सहित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया तथा ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में वर-बधू को आशीर्वाद दिया।विकास खंड मियागंज क्षेत्र के पनापुर कला गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय बिधायक बम्बालाल दिवाकर व मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश प्रजापति किया।

मल्हौली सरदारनगर गांव पंचायत में खेलकूद का मैदान व सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक बम्बालाल ने अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बताते हुए सभी को योजनाओं के लाभ से जोडने पर बल दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम प्रधान मुकेश कनौजिया को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच महिलाओं को आवास का प्रमाणपत्र दिया।

कार्यक्रम में डीपीआरओ वीडियो मियागंज राजीव कुमार सिंह एडीओ पंचायत विनीत मिश्रा सचिव धीरेंद्र यादव मंगल प्रसाद सोनकर वेदप्रकाश मनीष कुरील विपिन कुरील ग्राम प्रधान मोहित दीक्षित पंकज गौड़ राकेश गौड़ डा0 यशवीर यादव राजवीर यादव संतोष कुमार सिंह बलवेंद आशीष यादव रिंकू शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी क्रम में विकास खंड मियागंज के सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पांच जोड़ो की शादी सम्पन्न हुई

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

जिसमंे शोभा पुत्री रमाकांत निवासी अकबरपुर आरतीदेवी पुत्री कमलेश मल्हीमऊ सुषमा पुत्री चेतराम नौहाई बुजुर्ग शांती सिंह पुत्री फिरोजपुर रमई, रूबी पुत्री नंदलाल आसीवन तरफ लोकमन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वर-बधू को कपड़े पांच बर्तन, दुल्हन को आभूषण दिए गए। आचार्य प्रदीप मिश्रा ने विवाह सम्पन्न कराया। विधायक व मुख्य विकास अधिकारी ने नवदम्पति को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel