मिशन-शक्ति जागरुकता के दौरान बालिका सुरक्षा से संबंधित दी गई जानकारी ।

मिशन-शक्ति जागरुकता के दौरान बालिका सुरक्षा से संबंधित दी गई जानकारी । ए •के• फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । जनपद भदोही में मिशन शक्ति मिशन सुरक्षा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमईपुर विकासखंड भदोही में एवं पुलिस सभागार में मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बच्चों से संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में

मिशन-शक्ति जागरुकता के दौरान बालिका सुरक्षा से संबंधित दी गई जानकारी ।

ए •के•  फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

  जनपद भदोही में मिशन शक्ति मिशन सुरक्षा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमईपुर विकासखंड भदोही में  एवं  पुलिस सभागार में  मिशन शक्ति  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  बच्चों से संबंधित  अपर पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में  बाल कल्याण समिति  बैठक आहूत की गई एवं मिशन शक्ति” महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने

व अपनी समस्यउपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया और 1090(वूमेन पावर लाइन),181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा), आदि सेवाओं के बारे में जागरुक किया गया

प्रत्येक तहतथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति निराश्रित महिला पेंशन वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन कन्या सुमंगला योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में महिलाओं एवं पुरुषों को जानकारी दी गई इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से रेशमा भारती, प्रियंका गुप्ता, नीना गुप्ता, किरण यादव, गोपाल यादव, महेंद्र गुप्ता ,छाया शर्मा, दिनेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel