पत्रकार मोहम्मद हनीफ का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर।

पत्रकार मोहम्मद हनीफ का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज के पत्रकार मोहम्मद हनीफ का गुरूवार के भोर में भदोही के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मोहम्मद हनीफ के निधन की खबर सुनकर जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई। और संवेदना व्यक्त करने

पत्रकार मोहम्मद हनीफ का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर।

संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही।

गोपीगंज के पत्रकार मोहम्मद हनीफ का गुरूवार के भोर में भदोही के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। मोहम्मद हनीफ के निधन की खबर सुनकर जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई। और संवेदना व्यक्त करने और अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया।

लोग मो हनीफ के व्यवहार कुशलता और पत्रकारिता की प्रसंशा करते दिखे। और इस दौरान लोगो की आंखे भी नम हो गई।
अखबार जगत में बडे ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद हनीफ पिछले एक महीने से अस्वस्थ चल रहे थे और सीखापुर के एक चिकित्सक के यहां से ईलाज करा रहे थे

लेकिन दो दिन में अधिक दिक्कत होने से गोपीगंज के निजी चिकित्सालय में ईलाज कराया लेकिन राहत न मिली फिर भदोही स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए एडमिट हुए जहां गुरुवार की भोर में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। पत्रकारिता जगत में बेबाक और निडर होकर इन्होंने अल्प समय के लिए पत्रकारिता में जो पहचान बनाया

उसे लोग भूल नहीं पाएंगे। मोहम्मद हनीफ एक हिंदी दैनिक अखबार और एक वेब टीवी चैनल से बतौर संवाददाता के रूप रिपोर्टिंग कर अपनी पहचान बनाई। क्षेत्र की हर खबर पर अपनी पैनी नजर बनाये रखते थे। और किसी घटना को कवर करने से पीछे नही रहे।

मो हनीफ के निधन पर पत्रकारों में मो कयूम फारुकी, अनीस अख्तर, अरुणेश पांडेय, आशीष मोदनवाल, संतोष तिवारी, अंकित पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, चंदन गुप्ता, राजेश चंद्र सेठ, अमृत लाल अग्रहरी, राजीव गोयल आदि लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel