
डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने अवैध अस्पतालों को किया सील, झोलाछाप डॉक्टरों में मची हड़कंप
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार, कुशीनगर जिले के नौरंगिया चौराहे के पास खड्डा मुख्य मार्ग पर अर्चित हॉस्पिटल में एक लड़की मरीज देखते पाये जाने पर उपजिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव ने हॉस्पिटल को सील कर दिया है। जांचोपरांत एक बीमार मरीज मिला। जिसको जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर भेज दिया गया। एक फर्जी आंख का अस्पताल अनुराग
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार, कुशीनगर
जिले के नौरंगिया चौराहे के पास खड्डा मुख्य मार्ग पर अर्चित हॉस्पिटल में एक लड़की मरीज देखते पाये जाने पर उपजिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव ने हॉस्पिटल को सील कर दिया है। जांचोपरांत एक बीमार मरीज मिला। जिसको जिला चिकित्सालय रविन्द्र नगर भेज दिया गया।
एक फर्जी आंख का अस्पताल अनुराग आई केयर सेन्टर सहित अल्ट्रा साउंड सेंटर व माँ सेवा पैथालॉजी भी सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर उपजिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव ,डा0 संजय गुप्ता ,लेखपाल योगेन्द्र गुप्ता ,विनय सिंह ,एस0आई0 आलोक सिंह मय फोर्स की उपस्थिति में नेबुआ नौरंगिया चौराहे पर छापा मारकर अवैध तरीके से चलाए जा रहे अर्चित हॉस्पिटल ,माँ डायग्नोस्टिक सेंटर अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी सहित अनुराग आई केयर सेंटर को सीलकर उपकरण को नेबुआ नौरंगिया थाने को सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत

Comment List