थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया गरुण वाहिनी अभियान

भीटी, अम्बेडकरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भीटी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सिपाहियों के साथ आज भीटी थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में गरुण वाहिनी टीम ने संदिग्धों को चेक किया। इस दौरान बिना मास्क के घर से निकलने वालों और बिना हेलमेट पहने

भीटी, अम्बेडकरनगर। अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भीटी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सिपाहियों के साथ आज भीटी थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में गरुण वाहिनी टीम ने संदिग्धों को चेक किया। इस दौरान बिना मास्क के घर से निकलने वालों और बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों का चालान किया गया। जरूरी कागजात के बिना गाड़ी दौड़ा रहे वाहन स्वामियों की गाड़ियों को सीज कर दिया गया। धीरे-धीरे प्रभारी निरीक्षक भीटी ने भीटी थाने के अपराधियों पर अपनी पकड़ बनानी मजबूती के साथ शुरू कर दिया है। गरुण वाहिनी चेकिंग के माध्यम से खजूरी बाजार अढनपुर बाजार भीटी कस्बा चनहा चैराहा सेनपुर व मिझौडा बाजारतक गरुण वाहिनी टीम ने चेक किया। इस दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों का जांच किया गया। इससे कुछ देर के लिए लोगों मे अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान गली-गुच्ची से भाग रहे संदिग्धों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा जा रहा था।और चैराहे से गुजरने वाले लोगों की जांच करने के साथ-साथ वाहनों को खंगाला भी जा रहा था। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के कागजात ट्रिपल राइडिंग वा बिना हेलमेट व बिना मास्क वालों का चालान काटा गया। वाहन का कोई भी कागजात ना मिलने पर सीज किया गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान कई दर्जन गाड़ियों की तलाशी ली गई।जिनमें लगभग दर्जनों बाइकों का चालान काटा गया।घंटो तक गरुण वाहिनी चेकिंग चप्पे-चप्पे पर लगने से संदिग्धों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel