डीएम की अध्यक्षता में पी0एम0एम0एस0वाई0 की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई सम्पन्न

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से दोगुनी होगी मत्स्य पालकों की आय अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पी0एम0एम0एस0वाई0) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मत्स्य पालकों की आय दोगुनी करने एवं मत्स्य

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से दोगुनी होगी मत्स्य पालकों की आय


अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पी0एम0एम0एस0वाई0) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मत्स्य पालकों की आय दोगुनी करने एवं मत्स्य उत्पादन/उत्पादकता में वृद्धि हेतु वर्ष 2020-21 से 05 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है। उक्त योजना को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू किए जाने हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण, फिश सीड रियरिंग इकाई का निर्माण, मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स, साइकिल विद आइस बॉक्स, 8 टैंक क्षमता आर0ए0एस0, 06 टैंक क्षमता आर0ए0एस0, 100 क्यू0मी0 क्षमता आर0ए0एस0,  बायोफ्लॉक, निजी भूमि पर तालाब निर्माण पंगेशियस पालन हेतु, कियोस्क, लाइव फिश वेडिंग सेंटर, मत्स्य बीज हैजरी आदि योजनाएं संचालित करने हेतु केंद्रांश/राज्यांश के रूप में सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों को 40% तथा सभी श्रेणी की महिला एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को इकाई लागत के सापेक्ष 60% अनुदान दिया जाएगा की गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त योजना हेतु अभी तक 66 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर चयन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी आवेदनों का समिति गठित कर परीक्षण कराने के उपरांत स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश सहायक निदेशक मत्स्य को दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, सहायक निदेशक मत्स्य, एलडीएम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat