भदोही में विजय यादव संभालेंगे तहसीलदार की कुर्सी ।
भदोही में विजय यादव संभालेंगे तहसीलदार की कुर्सी । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सदर तहसील भदोही के रूप में नवागत तहसीलदार विजय यादव होंगे।बताते चलें कि भदोही के तहसीलदार रहे बीडी गुप्ता पिछले दिनों विभागीय कार्य से हाई कोर्ट गए थे । जहाँ कोर्ट की सीढ़ियों
भदोही में विजय यादव संभालेंगे तहसीलदार की कुर्सी ।
उमेश दुबे (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर, भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सदर तहसील भदोही के रूप में नवागत तहसीलदार विजय यादव होंगे।बताते चलें कि भदोही के तहसीलदार रहे बीडी गुप्ता पिछले दिनों विभागीय कार्य से हाई कोर्ट गए थे ।
जहाँ कोर्ट की सीढ़ियों से उतरते समय हार्ट अटैक के चलते नीचे गिर पड़े थे। जिसके चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी । सूत्रों के लंहवाले से पता चला है कि उनकी मौत के बाद से ही भदोही तहसीलदार की कुर्सी रिक्त चल रही थी।
Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।कानपुर से आ रहे बेहद तेज तर्रार तहसीलदार के रूप में विजय यादव अब मृतक गुप्ता की जगह पर कुर्सी संभालेंगे। इसके लिए विभाग में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Comment List