सुल्तानपुर : संत तुलसीदास पी जी कॉलेज में संपन्न हुई संस्कृत विषय की मौखिकी ‌परीक्षा

कादीपुर/ सुलतानपुर रविवार को संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विषय की मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई । जिसके परीक्षक गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्वान डॉ कपिल देव शुक्ल जी रहे। परीक्षा संपन्न होने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र तिवारी ने डॉ कपिल देव शुक्ल जी को महाविद्यालय के संस्थापक कर्मयोगी पंडित राम किशोर

कादीपुर/ सुलतानपुर

रविवार को संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विषय की मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई । जिसके परीक्षक गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्वान डॉ कपिल देव शुक्ल जी रहे।  परीक्षा संपन्न होने के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र तिवारी ने डॉ कपिल देव शुक्ल जी को महाविद्यालय के संस्थापक कर्मयोगी पंडित राम किशोर त्रिपाठी जी की प्रतिमा तथा महाविद्यालय क *रत्ना* पत्रिका प्रदानकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्वविभागाध्यक्ष एवं संस्कृत विद्वान डॉ सुशील पांडेय साहित्येन्दु ने चेतनता पत्रिका का नवीन संस्करण डॉ शुक्ल जी को दिया। इस मौखिकी परीक्षा में संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ-साथ रामबरन पी जी कॉलेज विभारपुर तथा श्रीपति मिश्रा पी जी कॉलेज सूरापुर के संस्कृत विषय की भी मौखिक परीक्षा भी संपन्न हुई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel