बीहड़ खेत की जुताई करते समय टैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
बीहड़ खेत की जुताई करते समय टैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत स्वतंत्र प्रभात कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव क्षेत्र निवासी देवघाट निवासी मोहम्मद समी उम्र लगभग 55 वर्ष जो कि बीति रात करीब 7 बजे के लगभग खेत की जुताई करते वक्त ट्रैक्टर के पलटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार
बीहड़ खेत की जुताई करते समय टैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
स्वतंत्र प्रभात
कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव क्षेत्र निवासी देवघाट निवासी मोहम्मद समी उम्र लगभग 55 वर्ष जो कि बीति रात करीब 7 बजे के लगभग खेत की जुताई करते वक्त ट्रैक्टर के पलटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देवघाट निवासी मोहम्मद समी पुत्र स्व. मोहम्मद सद्दीक उम्र (55) वर्ष जो अपने खेत की जुताई कर रहा था खेत ढलान पर होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसकी दबकर सीने और सिर में गंभीर रूप से चोट लग जाने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कोराव प्रयागराज रिपोर्टर इंद्रेश कुमार

Comment List