दलालों की सक्रियता के कारण आम लोगों का जीना हुआ दुश्वार, पीड़ितों को नही मिल पा रहा न्याय
भीटी, अम्बेडकरनगर। भीटी थाने में एक बार फिर दलालों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है दलालों की सक्रियता के कारण आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है थानाध्यक्ष हो या सिपाही सब अपने अपने हिसाब से लोगों को लूट रहे हैं लोग छटपटा रहे हैं शिकायत किससे करें कहां करें लेकिन न्याय देने वाला
भीटी, अम्बेडकरनगर। भीटी थाने में एक बार फिर दलालों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है दलालों की सक्रियता के कारण आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है थानाध्यक्ष हो या सिपाही सब अपने अपने हिसाब से लोगों को लूट रहे हैं लोग छटपटा रहे हैं शिकायत किससे करें कहां करें लेकिन न्याय देने वाला कोई नहीं है बहुत पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में ऐसे ही हालात उत्पन्न हुए थे तो समाजवादी पार्टी की सरकार चली गई। इसके बाद भाजपा की सरकार आई। कुछ दिन ठीक ठाक चलने के बाद भाजपा सरकार में जब से लाक डाउन हुआ है तब से थाने पर दलाली बिल्कुल शिखर पर पहुंच गई है। दलाल पूर्ण रूप से सक्रिय हैं हर काम के लिए थाने में पैसा लिया जा रहा है एक एप्लीकेशन देने के बाद ही लोगों को थाने में लाकर उन्हें बिठा दिया जाता है। और फिर आते हैं दलाल फिर छोड़ने के लिए होती है बातचीत और तब जाकर के तय होता है पैसा। पैसा देने के बाद ही तो उन्हें छोड़ा जाता है बिना पैसा लिए किसी को छोड़ा नहीं जाता हैं। मिली जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के गांव अढ़नपुर में निषाद परिवार के लोगों ने दलित परिवार की जमकर पिटाई की दलितों की तरफ से निषाद के ऊपर एससी एसटी व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ घटना के 9 दिन बाद निषादों की तरफ से दलितों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा है दूसरी घटना ग्राम पंचायत गोविंदापुर में हुई जहां रमेश कुमार वर्मा अपनी जमीन में हुए अवैध अतिक्रमण को खाली कराने के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र देते हैं। थाने से पुलिस दूसरे पक्ष को बुलाने जाती है लेकिन दूसरा पक्ष थाने नहीं आता इस बीच रमेश वर्मा फिर अपनी शिकायत उपजिलाधिकारी भीटी से करते हैं उप जिला अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल और कानूनगो को अवैध कब्जा हटाने का आदेश देती हैं। लेकिन अवैध कब्जा हटाने की बात अभी चल ही रही थी कि भीटी थाने में रमेश कुमार वर्मा और उनके परिजनों के ऊपर आईपीसी की धारा 323, 504, 506,427 में मुकदमा दर्ज कर दिया। अवैध अतिक्रमण कारियों द्वारा जमीन के मालिक के ऊपर मुकदमा दर्ज कराए जाने की शायद भीटी में पहली घटना होगी। इसी तरह की घटना भीटी थाना क्षेत्र के गांव मदार भारी के खमपुर में हुई जहां फुल पता देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार निषाद अपनी सरिया साफ कर रही थी पड़ोसियों ने आकर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और जान बचाकर घर में भागी तो पड़ोसी घर में घुस गए और उससे मारपीट करने लगे उसके बाद आत्म रक्षार्थ मे उसने भी पड़ोसियों पर हमला किया जिसमें पड़ोसी घायल हो गए पड़ोसियों की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया लेकिन फुल पता देवी की तहरीर पर आज भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तब से लगातार थाने के चक्कर लगा रही इसी तरह से इस थाना क्षेत्र में लगातार अन्याय अत्याचार बढ़ता जा रहा है। जिससे आम जनमानस बिल्कुल परेशान हो गया है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष किसान नेता पवन सिंह ने कहा है कि यदि पुलिस वालों ने अपनी आदत में सुधार नहीं किया तो भारतीय किसान यूनियन थाने पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी भीटी पुलिस की होगी।
Comment List