
सेवा सप्ताह के 7 वें दिन खजुरी मंडल के नेताओं द्वारा फलदार वृक्षों का किया गया रोपण
भीटी, अम्बेडकरनगर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के 7 वें दिन खजुरी मंडल के चंदापुर गांव में मंडल के नेताओं द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष दिलीप तिवारी मंडल
भीटी, अम्बेडकरनगर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के 7 वें दिन खजुरी मंडल के चंदापुर गांव में मंडल के नेताओं द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष दिलीप तिवारी मंडल प्रतिनिधि राजमणि सिंह की उपस्थिति में गांव के गणमान्य लोगों ने पौधरोपण किया। बाद में मंडल अध्यक्ष दिलीप तिवारी ने कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन है इनसे ही हमें प्राण वायु एवं कीमती लकड़िया मिलती हैं। मंडल प्रतिनिधि राजमणि सिंह ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है की वर्ष में कम से कम 5 पौधों का रोपण करें जिससे स्वस्थ समाज की स्थापना संभव हो सके। मंडल महामंत्री रानेश पाण्डेय ने उपस्थित समस्त नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं गांव वासियों का हार्दिक आभार जताया। उक्त अवसर पर प्रधान संतोष गौड़, पूर्व प्रधान बृजेश पांडेय, पंडित द्वारिका नाथ मिश्रा संतोष तिवारी उर्फ लोले सेक्टर संयोजक तारकेश्वर पांडेय बाबा रमापति पाण्डेय, कृपाराम वर्मा शिव नायक निषाद सत्यनारायण सेठ, झल्लर मिश्र, डाक्टर राकेश मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List