कोविड-19 मरीजों को दवाईयां एवं भोजन समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें- जिलाधिकारी
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार सुबह 9 बजे सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोविड अस्पताल
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार सुबह 9 बजे सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन मरीजों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये, मरीजों को सभी सुविधायें समय-समय पर प्राप्त होती रहे। होम आइसोलेशन मरीजों से निरन्तर फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये यदि किसी भी मरीज में खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि के गम्भीर लक्षण दिखे तो तत्काल एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें एल-1 या एल-2 हास्पिटल में भर्ती किया जाये।

Comment List