पचपेड़वा में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर पचपेड़वा(बलरामपुर)- दिनांक 16 सितंबर 2020 दिन बुधवार प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक अग्रसेन सेवा समिति एवं पचपेड़वा के अन्य समाज के समाज सेवकों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 रक्तदानियों ने देश के हित में रक्तदान कर पुण्य प्राप्त किया । डॉ श्याम प्रकाश यादव

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

पचपेड़वा(बलरामपुर)- दिनांक 16 सितंबर 2020 दिन बुधवार प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक अग्रसेन सेवा समिति एवं पचपेड़वा के अन्य समाज के समाज सेवकों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 रक्तदानियों ने देश के हित में रक्तदान कर पुण्य प्राप्त किया ।


डॉ श्याम प्रकाश यादव चिकित्सा अधिकारी गोंडा उत्तर प्रदेश व उनके सहयोगियों के द्वारा अत्यंत सरलता व सुविधा पूर्वक शिविर सफल हुआ इस शिविर के संयोजक आशीष अग्रवाल ने बताया कि यह पचपेड़वा का द्वितीय शिविर है ।

प्रथम शिविर 18 मई 2020 को आयोजित हुआ था जिसमें 26 रक्तदाता शामिल हुए थे ।डॉ हिमांशु काउंसलर केअनुसार रक्तदान करने से नया और शुद्ध रक्त का निर्माण शीघ्रता से होता है। इस प्रकार देश हित स्वहित रक्तदान में सन्नि

है।
इस रक्तदान महादान में मुख्यरूप से सृष्टि अग्रवाल,अक्षय शास्त्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक ,रामकृपाल शुक्ल प्रधानाचार्य दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर ,शिवबहादुर शास्त्री प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर पचपेड़वा, चंद्रराम दर्जा प्राप्त मंत्री सहित संजय त्रिपाठी शिक्षक,नवीन विक्रम हिंदू युवा वाहिनी बलरामपुर के संयोजक सम्मिलित रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat