एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश

अमेठी। 04 सितंबर 2020, जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि L1/L2 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के खाने पीने की गुणवत्ता का विशेष

अमेठी।  04 सितंबर 2020,  जनपद के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

                    बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि L1/L2 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के खाने पीने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, समय-समय पर डॉक्टरों द्वारा राउंड लेकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाए।

                    इसके साथ ही उन्होंने कोविड से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्विलांस टीमों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जोनल कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों की प्रतिदिन फोन कर जानकारी लेने के निर्देश दिए।

                    जिलाधिकारी ने कोविड पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर तत्काल उस व्यक्ति को एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड पाजिटिव व्यक्तियों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel