
सुल्तानपुर : गौशाला बनी गायों की समाधि, क्षेत्रवासियों में आक्रोश
सेमरी/जयसिंहपुर – मामला ग्रामसभा ममरखा तहसील जयसिंहपुर थाना कूरेभार से जुड़ा हुआ है । जहां पर कल गायों की दुर्दशा के संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद गौशाला की गायों के लिए एक पिकप चारा लेकर पहुंचे भाजपा मंडलाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेंद्र यादव के साथ गौशाला संचालक एवं स्थानीय ग्रामप्रधान राम गोविंद जयसवाल ने
सेमरी/जयसिंहपुर –
मामला ग्रामसभा ममरखा तहसील जयसिंहपुर थाना कूरेभार से जुड़ा हुआ है । जहां पर कल गायों की दुर्दशा के संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद गौशाला की गायों के लिए एक पिकप चारा लेकर पहुंचे भाजपा मंडलाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेंद्र यादव के साथ गौशाला संचालक एवं स्थानीय ग्रामप्रधान राम गोविंद जयसवाल ने दुर्व्यवहार कर मारपीट पर उतारू हो गया। भाजपा नेता सुरेंद्र यादव ने बताया कि जब वह वीडियो को देखकर गौशाला पहुंचे तो गौशाला संचालक ने गौशाला का मेन गेट खोलने से मना कर दिया तथा भूसा दूसरी जगह अपने घर पर उतारने के लिए कहने लगा। उन्होंने बताया कि गायें भूख से तड़पकर जिंदगी और मौत से जूझ रही थी और गायों के कुछ कि आंख तथा शरीर में कई घाव भी थे तथा कीचड़ में दबी पड़ी थी। तब भाजपा नेता ने कुछ स्थानीय डॉक्टरों को फोन मिलाया तथा गायों के इलाज के लिए प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि हालात बद से बदतर हैं उन्होंने अधिकारियों से गौशाला की जांच कराने तथा गौशाला संचालक तथा स्थानीय ग्रामप्रधान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List