अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा पाॅच सूत्रीय ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयअम्बेडकरनगर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना में शैक्षिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर छात्रों से शिक्षक शुल्क न वसूल कर पूर्ववत मासिक शुल्क वसूला जा रहा है। जिसका विद्यार्थी परिषद ने विरोध ब्यापित कर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
अम्बेडकरनगर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना में शैक्षिक संस्थानों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर छात्रों से शिक्षक शुल्क न वसूल कर पूर्ववत मासिक शुल्क वसूला जा रहा है। जिसका विद्यार्थी परिषद ने विरोध ब्यापित कर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की जिले में सरकार के गाइडलाइंस का पालन न करते हुए सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान व कंप्यूटर शिक्षण संस्थान चलाए जा रहे हैं, छात्रों व अभिभावकों से पूरी मासिक शुल्क वसूले जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और शिक्षकों को विद्यालय से निकाला भी जा रहा है।
ऐसे पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर प्रणब मुखर्जी के देहावसान के उपरांत उन्हें नमन किया गया। जिला संयोजक प्रतीक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रणव जी का जाना भारतीय राजनीति में एक अपूर्णीय क्षति है।

प्रणव जी हमारे दिल मे हमेशा जिंदा रहेंगे, प्रणव जी बेदाग छवि के राजनेता थे, प्रणव जी सँगर्षो को हम सभी को भलीभूत होना पड़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रान्त सह मंत्री नेहा खान, जिला सह संयोजक धीरेन्द्र भारती, प्रान्त एस एफ एस प्रमुख मार्तण्ड सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अतुल सोनी, हर्ष प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत वर्मा, नगर मंत्री अमन श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री बृजेश चैहान, विवेक गौड़, शिवम त्रिपाठी व अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel