किला चौकी इंचार्ज द्वारा ताज़िया तोड़ने को लेकर शिया और मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव मोहर्रम की 9 तारीख को तमाम लोग अपने अपने घरों में ताज़ियदारी करते हैं जिसमे मुस्लिमों के अलावा तमाम हिन्दू भाई भी ताज़ियदारी करते हैं ।शहर के किला चौकी क्षेत्र के मोहल्ला छिपयाना में एक गरीब परिवार कुछ छोटे ताज़िये बनाकर अपने दरवाजे बेच रहा था तभी किला चौकी इंचार्ज
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव मोहर्रम की 9 तारीख को तमाम लोग अपने अपने घरों में ताज़ियदारी करते हैं जिसमे मुस्लिमों के अलावा तमाम हिन्दू भाई भी ताज़ियदारी करते हैं ।शहर के किला चौकी क्षेत्र के मोहल्ला छिपयाना में एक गरीब परिवार कुछ छोटे ताज़िये बनाकर अपने दरवाजे बेच रहा था तभी किला चौकी इंचार्ज प्रेम प्रकाश दीक्षित व कुछ सिपाहियों ने ताज़िया बिक्री का विरोध किया और डंडे से ताज़िये को तोड़ दिया जिसमें कुछ ताज़िये के टूटने की बात सामने आई है।जब कि ताज़िया की बिक्री पर कोई मनाही नही है।ज़िला प्रशासन ने भी ताज़िये की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नही लगाया है।
खबर फैलते ही सैकड़ो की तादाद में लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गये और क़िला चौकी इंचार्ज का पुरजोर विरोध करने लगे देखते ही देखते लोगों का एक बड़ा हुजूम सड़क पर इकट्ठा हों गया।जिसके बाद शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा व किला चौकी इंचार्ज प्रेम प्रकश दीक्षित ने लोगों से माफ़ी मांगी और अपनी गलती का दुख प्रकट किया , शहर कोतवाल दिनेश मिश्रा ने ताज़िये के सामने सर झुकाकर एहतराम से उसे चूमा । पर लोगों की मांग थी
कि चौकी इंचार्ज को अभी सस्पेंड किया जाए जिस पर पुलिस द्वारा आला अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया सदर कोतवाल दिनेश चन्द्र मिश्रा ने सभी लोगो को समझाने का प्रयास किया और भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा क़िला चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही को लेकर सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने आला अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।
Comment List