आईजी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। सफीपुर कोतवाली का आईजी रेंज लखनऊ ने औचक निरीक्षण कर कोरोना कॉल के दौरान चल रहे मोहर्रम की हकीकत जानी। इस दौरान महिलाओं के लंबित मामलो व अपराध सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें माफियाओं के लाइसेंसी असलहा निरस्त करने के आदेश भी दिए है।कोतवाली में आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो सफीपुर-उन्नाव। सफीपुर कोतवाली का आईजी रेंज लखनऊ ने औचक निरीक्षण कर कोरोना कॉल के दौरान चल रहे मोहर्रम की हकीकत जानी। इस दौरान महिलाओं के लंबित मामलो व अपराध सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें माफियाओं के लाइसेंसी असलहा निरस्त करने के आदेश भी दिए है।कोतवाली में आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने दौरा किया। इस दौरान शासन के द्वारा कोरोना संक्रमितो को लेकर मोहर्रम में दिए गए

दिशा-निर्देशों की समीक्षा के लिए कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर हकीकत जानते हुए पुलिस प्रशासन से सन्तुष्टि जताते हुए कहा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन व जुलूस की अब तक कोई खबर प्राप्त नही हुई है। वहीं दूसरी तरफ क्राइम को लेकर चर्चा करते हुए बताया सर्किल में क्राइम और टॉप टेन क्रिमिनल को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है। वहीं अवैध शराब और असलहा फैक्ट्री पर भी नकेल कसने के आदेश दिए गए हैं।

साथ ही चिन्हित माफिया और गिरोहबन्द परिवार के पास लाइसेंसी असलहों को निरस्त करने आदेश दिए है। इस पूरी बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी की कुछ मामलों में तारीफ भी की। इस मौके पर अडिशनल एसपी धवल जायसवाल उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कोतवाली प्रभारी हरिकेश रॉय सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel