समूह के माध्यम से स्वालम्बी हो रही है लक्ष्मीपुर क्षेत्र की महिलाएं

महराजगंज लक्ष्मीपुर विकास खंड की महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से आए दिन सूर्खियों मे हैं। इनके विकास के पथ पर आर्थिक तंगी जहां बेड़ियां बनी हुई थी उसे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक दूसरे को अल्प बचत कर कम से कम ब्याज पर धन बतौर कर्ज लेकर अपने को किसी न किसी

महराजगंज

लक्ष्मीपुर विकास खंड की महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से आए दिन सूर्खियों मे हैं। इनके विकास के पथ पर आर्थिक तंगी जहां बेड़ियां बनी हुई थी उसे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक दूसरे को अल्प बचत कर कम से कम ब्याज पर धन बतौर कर्ज लेकर अपने को किसी न किसी रोजगार के माध्यम से खुद निर्णय लेने में सक्षम हो रही हैं।

लक्ष्मीपुर ब्लाक के 96 ग्राम पंचायतों में गठन समूह के क्रियाकलाप बैठक रजिस्टरों का लेखन व रख रखाव बैंको मे खाता सहित ऋण सहित अन्य कार्यो में ब्लाक मिशन मैनेजर अशोक कुमार, सत्येंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए आधी आबादी को आर्थिक समाजिक रोजगार से जोड़ने का बीड़ा उठा रखा है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र मे वर्ष 2019 – 20 मे 315 समूह, 2020-21 मे लाॅकडाउन के कारण समूह गठन प्रभावित रहा फिर विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अबतक पांच दर्जन से अधिक समूह स्थापित है।

वहीं इस वर्ष 350 समूह के गठन का जिम्मा उठाते हुए बीडीओ सुधीर कुमार पाण्डेय व एडीओं आईएसबी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में समूह गठन गति दे रहे हैं। लक्ष्मीपुर ब्लाक के वनग्राम अचलगढ़ व तिनकोनिया मे समूह की महिलाएं मत्स्य पालन, बकरी व सब्जी व्यवसाय, ग्राम हथियागढ़ में टोकरी बनाना थरौली में समूह की सहायता से किराना की दुकान सहित मास्क निर्माण के साथ-साथ स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य करने के लिए तैयारी कर ली है।

क्रियाशील समूह की महिलाओं मे गुजराती देवी, बानो बेगम, मायावती, रूकमणि, निशा, रम्भा महिलाओं के लिए नजीर बन गयी है। मोहनापुर में दुर्गा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आरती, पूजा, संगीता, लक्ष्मी आदि कस्तूरबा गांधी विद्यालय लक्ष्मीपुर के छात्राओं का ड्रेस की सिलाई की। ब्लाक मिशन प्रबन्धक अशोक कुमार व रजनीश पाल ने बताया कि क्षेत्र की समूह द्वारा महिलाओं को स्वालम्बी कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। प्राथमिक व जूनियर विद्यालय से अनुमति मिलते ही क्षेत्र मे बनाये गये समूह स्कूल ड्रेस का कार्य प्रस्तावित है।

समूह के माध्यम से स्वालम्बी हो रही है लक्ष्मीपुर क्षेत्र की महिलाएं
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel