अकारण सब्जी व फल विक्रेता के साथ मारपीट में चौकी प्रभारी हुये लाइन हाजिर ।

अकारण सब्जी व फल विक्रेता के साथ मारपीट में चौकी प्रभारी हुये लाइन हाजिर । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली स्थित रजपुरा चौकी के पास फल विक्रेता के साथ मारपीट के मामले में चौकी इंचार्ज महेंद्र पटेल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताते चले की

अकारण सब्जी व फल विक्रेता के साथ मारपीट में चौकी प्रभारी हुये लाइन हाजिर ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

भदोही।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे भदोही कोतवाली स्थित रजपुरा चौकी के पास फल विक्रेता के साथ मारपीट के मामले में चौकी इंचार्ज महेंद्र पटेल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताते चले की फल विक्रेता ने चौकी इंचार्ज रजपुरा के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए शनिवार को सीओ कार्यालय व कोतवाली में पहुंच कर तहरीर दिया था।

शहर के बरबसपुर निवासी अधिवक्ता विनोद सोनकर के भाई समेत दो फल विक्रेताओं ने रजपुरा पुलिस चौकी के जवानों पर अकारण पीटने का आरोप लगाया था। उक्त मोहल्ला निवासी संतोष कुमार सोनकर, दीपक सोनकर ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया था,

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

जिसमें कहा सब्जी व फल बेचकर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता है। कहा कि 28 अगस्त की शाम छः बजे वह ठेले को लेकर टेलिफोन एक्सचेंज ज्ञानपुर रोड़ पर पहुंचा ही था की रजपुरा चौकी के सिपाहियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया था।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

वही उसने आरोप भी लगाया था कि पुलिस द्वारा पैसे की मांग की गई थी। रुपया न देने पर इन लोगो को मारा – पीटा गया। उधर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी राम बदन सिंह ने चौकी इंचार्ज महेंद्र कुमार पटेल को लाइन हाजिर कर दिया है।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel