मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
महराजगंज। सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम को गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक युवक के कब्जे से टीम ने एक करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक भारतीय सीमा के
महराजगंज। सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम को गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक युवक के कब्जे से टीम ने एक करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहमद इंतकाम उर्फ छोटू-पुत्र मो० सेराज निवासी वार्ड नं011 बाल्मिकी नगर थाना सोनौली बताया है। इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को एनडीपीएस की धारा में जेल भेजा जा रहा है।

Comment List