हिन्दू जागरण मंच के अवाहन पर ठा. रामौतार सिंह महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन ने माफ की छः माह की फीस

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव – हिन्दू जागरण मंच चलायी जा रही जा नो स्कूल नो फीस की मुहिम को अपना समर्थन देते हुये ठा. रामौतार सिंह महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन मंगत खेडा उन्नाव के प्रबन्धक अम्बरीष सिंह द्वारा छः माह की फीस माफी का घोषणा पत्र मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी को मेल पर

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव – हिन्दू जागरण मंच चलायी जा रही जा नो स्कूल नो फीस की मुहिम को अपना समर्थन देते हुये ठा. रामौतार सिंह महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन मंगत खेडा उन्नाव के प्रबन्धक अम्बरीष सिंह द्वारा छः माह की फीस माफी का घोषणा पत्र मंच के प्रान्तीय मंत्री विमल द्विवेदी को मेल पर भेजा Iस्कूल के प्रबधंक अम्बरीष सिंह ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच की नो स्कूल नो फीस का नेतृत्व कर रहे मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी की मुहिम से प्रभावित होकर कोरोना काल के दौरान आर्थिक रूप से परेशान अभिभावकों की पीड़ा को समझते हुये

स्कूल प्रबंधन की सहमति पर छः माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया , उन्होंने जिले के अन्य नामचीन स्कूलो से भी अभिभावकों व बच्चो की पीड़ा को समझते हुये कोरोना काल के दौरान की सम्पूर्ण फीस माफ करने की अपील की Iमंच के प्रान्तीय मन्त्री विमल द्विवेदी द्वारा मंच व अभिभावकों की ओर से स्कूल प्रबन्धक अम्बरीष सिंह सहित स्कूल प्रबंधन समित के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा गया की ये जनपद का दूसरा स्कूल है जिसने 6 माह की फीस माफ की व जनपद के आधा सैकड़ा स्कूलो द्वारा मुहिम को समर्थन करते हुए फीस माफ़ की जा चुकी है जो सराहनीय है

अन्य स्कूलो से भी नो स्कूल नो फीस की मुहिम से जुड़ने व कोरोना काल की सम्पूर्ण फीस माफ करने का आग्रह किया गया उन्होंने पुनः उत्तर प्रदेश सरकार से कोरोना काल की सम्पूर्ण फीस माफ व शिक्षा सत्र शून्य करने का आग्रह किया Iजिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी मंच की ओर से स्कूल प्रबंधक व अध्यक्ष विमलेश सिंह सहित प्रबन्ध समित का आभार व्यक्त किया गया I

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel