
सेवरही थाना क्षेत्र में दायित्वों के पालन में विफल एसआई व आरक्षी निलंबित
स्वतंत्र प्रभात प्रमोद रौनियार,कुशीनगर,उप्र। जनपद के थाना क्षेत्र सेवरही अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरा मुस्तकील अगरवा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अपने-अपने हाथों में लाठी- डंडे लेकर मोहर्रम सम्बन्धी खेल- तमाशा करने हेतु एकत्रित होने संम्बधी फोटो तथा जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने तथा लाकडाउन संबंधी आदेशों व निर्देशों
स्वतंत्र प्रभात
प्रमोद रौनियार,कुशीनगर,उप्र।
जनपद के थाना क्षेत्र सेवरही अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरा मुस्तकील अगरवा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा अपने-अपने हाथों में लाठी- डंडे लेकर मोहर्रम सम्बन्धी खेल- तमाशा करने हेतु एकत्रित होने संम्बधी फोटो तथा जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने तथा लाकडाउन संबंधी आदेशों व निर्देशों के उल्लंघन का मामला संज्ञान में आया है।
उपरोक्त मामला संज्ञान में आने के बाद आज शनिवार को थाना सेवरही में मु0अ0सं0 180/20 धारा 188,269,270 भादवि व धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम तथा धारा 3 महामारी अधिनियम बनाम 12 नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों के विरुध्द अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपरोक्त प्रकरण में 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।वही प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले बीट उ0नि0 सजनु यादव तथा बीट आरक्षी वीरेन्द्र खरवार को कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List