छतमी में दो ट्रक ड्राइबरों ने आपस में की मारपीट, ग्रामीणों ने किया बीच बचाव।

छतमी में दो ट्रक ड्राइबरों ने आपस में की मारपीट, ग्रामीणों ने किया बीच बचाव। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के छतमी जीटी रोड पर गुरूवार की सुबह दो ट्रक डाइबर और खलासियों के बीच मारपीट होने से मजमा लग गया। हालांकि बाद में स्थानीय लोगो ने दोनो को समझा बुझाकर मामला

छतमी में दो ट्रक ड्राइबरों ने आपस में की मारपीट, ग्रामीणों ने किया बीच बचाव।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

गोपीगंज थाना क्षेत्र के छतमी जीटी रोड पर गुरूवार की सुबह दो ट्रक डाइबर और खलासियों के बीच मारपीट होने से मजमा लग गया। हालांकि बाद में स्थानीय लोगो ने दोनो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह वाराणसी से प्रयागराज तरफ जा रही दो ट्रक चालक इसलिए भीड गये कि ओवरटेक करते समय एक ट्रक दूसरे ट्रक से कही छू गई और दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई।

ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप Read More ग़ोला क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन, शराब व हरे पेड़ों की कटान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा आरोप

एक ट्रक झारखंड और दूसरी ट्रक नागालैण्ड की बताई जा रही है। मामले को बढता देख स्थानीय लोग पहुंचे और दोनो ट्रक के ड्राइबर और खलासियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और दोनो पक्षों के लोग हाथ मिलाकर आगे से आपस में लडाई न करने की बात मानी।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

और फिर अपनी अपनी ट्रक को लेकर अपने गंतव्य की ओर चले गये। इस मामले को लेकर छतमी जीटी रोड पर काफी भीड भी लग गई थी।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel