डीएम साहब:कब तक धधकती रहेंगीं जहरीली शराब की अवैध भट्टियां?
डीएम साहब:कब तक धधकती रहेंगीं जहरीली शराब की अवैध भट्टियां? ए •के• फारूखी (रिपोर्टर )ज्ञानपुर,भदोही । जनपद के तीनों तहसील क्षेत्र के कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब की भट्टियां आज भी धड़ल्ले से चल रही है । आबकारी विभाग इससे पूरी तरह से वाकिफ है , लेकिन माहवारी के चलते इसे गंभीरता से
डीएम साहब:कब तक धधकती रहेंगीं जहरीली शराब की अवैध भट्टियां?
ए •के• फारूखी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
बता दें कि शराब पीने से कई बीमारियां होती है । सुरियांवा बाजार सहित जनपद के कई इलाकों बभनौटी, सिकंदरा, झउआ, पिलखनी, जद्दोपुर , बत्तीपुर, कटरा-कोनिया , सीतामढ़ी आदि इलाकों में अवैध शराब की बिक्री का मामला कई बार सामने आ चुका है ।जिले में अवैध जहरीली शराब की भट्टियां जनपद के कई स्थानों पर धधक तो रही है, लेकिन आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ।जनता ने शिकायत करते हुए कहा कि हमारे इलाके में दबंग शराब माफिया के आगे पुलिस व आबकारी भी घुटने टेक देता है। कई बार छापेमारी के बावजूद मौके पर शराब माफिया मौजूद तो रहता है लेकिन पुलिस अनजान बनकर उसे गिरफ्तार नहीं करती , बल्कि माफियाओं के कुछ नुमाइंदों को थाने लाकर बंद कर देती है। जिसे बाद में माफिया अपने धन बल के सहारे छुड़ा लेते हैं। बताया जाता है कि आज भी अवैध नकली शराब का धंधा जोर शोर से चल रहा है ।
जबकि आसपास के लोग शराबियों व अनहोनी से हमेशा भयभीत रहते हैं । लोगों ने बताया कि जिले के कई थानाक्षेत्रों में गांव के लिए कच्ची शराब की सप्लाई होती है ।और जहरीली शराब बेच के एवं अधिकारियों की जेब गरम कर- करके अपने धंधे को आगे बढ़ाने में कामयाब रहते हैं । वही आबकारी विभाग अपनी माहवारी व शराब की दुकानों से बंधी-बंधाई रकम के चलते पर्दाफाश करने में नाकाम साबित हो रहा है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अवैध शराब पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए कहा कि जब भी कभी आबकारी की टीम गांव में छापेमारी करने जाती है । तो शराब बना रहे लोग भट्टियों को तोड़कर उपकरण गायब कर देते हैं , और बर्तनों को तोड़ फोड़ देते हैं।

Comment List