मनमौजी यूरिया विक्री रिटेलरों पर पड़ा भारी अब देंना पड़ेगा स्पस्टीकरण नही तो होगा एफआईआर

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर,उप्र। जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा उर्वरकों की बिक्री पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से जनपद के यूरिया उर्वरकों के टॉप-20 बायर्स एवं फ्रिक्वेंट बायर्स की सूची उपलब्ध कराते हुए जांच कराकर जांच में दोषी पाए जाने वाले उर्वरक विक्रेताओं एवं संदिग्ध नियमित (फ्रिक्वेंट) क्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार

कुशीनगर,उप्र।
 जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा उर्वरकों की बिक्री पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से जनपद के यूरिया उर्वरकों के टॉप-20 बायर्स एवं फ्रिक्वेंट बायर्स की सूची उपलब्ध कराते हुए जांच कराकर जांच में दोषी पाए जाने वाले उर्वरक विक्रेताओं एवं संदिग्ध नियमित (फ्रिक्वेंट) क्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1995 के अंतर्गत कार्यवाही कराने की अपेक्षा की गई है।

जिसके अंतर्गत विजय कुमार सुशील,सेवरही, साघन सहकारी समिति लि0 सेवरही, किसान सेवा सहकारी समिति लि0 रामकरण पट्टी-सेवरही, किसान सेवा सहकारी समिति लि0-पचार कप्तानगंज, एआईएफएफ डीसी कृषक सेवा केंद्र मठिया-खडडा, स्वास्तिक खाद भंडार बांडी पुल-कसया, सिंह उर्वरक बिक्री केंद्र बहुआस-मोतीचक,एआईएफएफ डीसी कृषक सेवाकेंद्र सेवरही, एवं हरिओम खाद भंडार देउर चौराहा-विकास खण्ड सुकरौली हैं।

जिला कृषि अधिकारी ने उक्त सूची अनुसार लोगों द्वारा पीओएस मशीन से अपने रिटेलर आईडी से नान-आधार द्वारा अधिक मात्रा में यूरिया की विक्री की गई और एफएमएस के प्राविधानों को दर किनार कर मनमाने ढंग से यूरिया की बिक्री की गई गई है।जिससे सत्यनिष्ठा संदिग्ध प्रतीत हो रही है जो उर्वरक नियंत्रण आदेश का स्पष्ट उलंघन है। 

जिला कृषि अधिकारी ने उक्त सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि उक्त के सम्बंध में अपना स्पष्टीकरण 26 अगस्त तक समस्त साक्ष्य सहित कार्यालय जिला कृषि अधिकारी कुशीनगर में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।

स्पष्टीकरण उपलब्ध प्राप्त नही होने अथवा संतोषजनक नही पाए जाने पर उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र निरस्त करते हुए रिटेलर आइडी को समाप्त करने व पीओएस मशीन जब्त करते हुए उर्वरक नियंत्रण व वस्तु अधिनियम अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्‍द उड़ान शुरू करने की तैयारी,टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन

पडरौना,कुशीनगर।
जिले में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए भूमि पूजन मंगलवार को हुआ। डीएम भूपेन्द्र एस चौधरी व एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने संयुक्त रूप से इसके लिए भूमि पूजन किया और फाउंडेशन की नींव रखी। यह बिल्डिंग सौ दिन में यह बनकर तैयार हो जाएगा।

मुंबई की एक कंपनी जर्मन फैब्रिक मटेरियल से इसका निर्माण कर रही है। एयरपोर्ट के नोडल अफसर एके द्विवेदी ने फवड़ा चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

भूमि पूजन के बाद एके द्विवेदी ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग 48 सौ वर्ग मीटर एरिया में बनायी जाएगी। परिसर में मौजूद पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को डोमेस्टिक उड़ान के लिए प्रयोग किया जाएगा। नयी टर्मिनल बिल्डिंग इंटरनेशनल उड़ान के प्रयोग की जाएगी। इस पर 26 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसमें 11 करोड़ रुपये बिल्डिंग निर्माण पर शेष रकम साज सज्जा व सुविधाएं मुहैया कराने पर खवर्च होनी है। कार्यदाई संस्था ने इसी के साथ निर्माण प्रारंभ कर दिया।

बिल्डिंग का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के लोगों ने बताया कि यहां केवल फाउंडेशन का निर्माण किया जाना है। जर्मन फ्रेब्रिक मटेरियल से बिल्डिंग के अलग-अलग पार्ट्स मुंबई में तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है। फाउंडेशन तैयार होने के बाद वह पार्ट्स यहां पहुंचा दिए जाएंगे।

अत्याधुनिक तकनीक से बन रही इस बिल्डिंग के पार्ट्स को फाउंडेशन पर फिट कर दिया जाएगा। संस्था ने दावा किया वह सौ दिन के भीतर निर्माण पूरा कर लेगी।

करीब छह सौ एकड़ में फैले निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तीन किमी लंबा और अस्सी मीटर चौड़ा रनवे, 21 किमी लंबी बाउंड्रीवाल, एटीसी बिल्डिंग, फायर बिल्डिंग, पावरहाउस बिल्डिंग के अलावे पुलिस बूथ का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा बिजली की वायरिंग का भी काम लगभग पूरा हो चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग बचा था। 48 सौ स्क्वायर मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसमे 12 सौ स्क्वायर मीटर का केनोपी होगा।

यह बिल्डिंग सिंगल फ्लोर की होगी और इसकी लाइफ 35 वर्ष की होगी। अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही इसका टेंडर फाइनल हुआ था। 30 नवंबर से इंटरनेशनल उड़ान की तैयारी है। भूमि पूजन के दौरान कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा, एयरपोर्ट के एजीएम, परिसर में अन्य निर्माण करा रही राइट्स व स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

बाइक खड़ी करने को लेकर डॉक्टर व लेखपाल आपस में भिड़े, चार घायल 

पडरौना,कुशीनगर।
 जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा में तैनात डॉक्टर और एक लेखपाल बाइक खड़ी करने को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला इतना बिगड़ गया कि डॉक्टर और लेखपाल के बीच मारपीट शुरू हो गई। 

मारपीट में डॉक्टर समेत चार लोग घायल हो गए। तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह  दोनों को शांत कराया। मामले की जांच की जा रही है। 

सीएचसी पर तैनात डॉ. पीएन गुप्ता मंगलवार की दोपहर परिसर में एक पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देख रहे थे। इसी दौरान हल्का लेखपाल जयप्रकाश सरोज कोई जानकारी लेने बाइक से अस्पताल पहुंचे और अपनी बाइक डॉक्टर के बगल में खड़ी कर दी। 

इस पर डॉक्टर ने आपत्ति जताई तो लेखपाल को यह बात नागवार लगी। इसी बात को लेकर डॉक्टर और लेखपाल के बीच कहासुनी होने लगी। 

मामला इतना बिगड़ गया कि मारपीट होने लगी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इंस्पेक्टर आरके यादव, एसएसआई पीके सिंह, एसआई अजय पटेल, राजेश कुमार, सिपाही बाबूलाल चौहान, उमाशकर यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। 

उन्‍होंने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इलाज के लिए भिजवाया। वहीं, डॉक्टर का आरोप है कि पुलिसकर्मियों के जाने के बाद लेखपाल समेत उसके समर्थक फिर अस्पताल पहुंचे, जहां फिर उनके साथ मारपीट की। इससे वह और उनके स्टाफ के दो लोग घायल हो गए हैं।

फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील का जिलाधिकारी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

मनमौजी यूरिया विक्री रिटेलरों पर पड़ा भारी अब देंना पड़ेगा स्पस्टीकरण नही तो होगा एफआईआर

जिलाधिकारी के समक्ष बर्फी, नमकीन,आटा आदि का परीक्षण टेक्नीशियन द्वारा किया गया।

कुशीनगर,उप्र।
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से फ़ूड ऑन व्हील (वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने रवानगी से पूर्व वाहन के अंदर की व्यवस्थाओं व लैब की जानकारी लेने पश्चात बताया कि एफ0एस0डब्लू0 के माध्यम से जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा सर्विलांस सम्बन्धी कार्यवाही की जाएगी। 

एफ0एस डब्लू के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम सहित खाद्य नमूनों की जांच करते हुए खाद्द पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित हाइजीन,सैनिटेशन, पैक्ड खाद्य पदार्थों में लेबलिंग आवश्यकताओं की जानकारी न्यूट्रिशन सम्बन्धी जानकारी, फोर्टीफिकेशन सम्बन्धी जानकारी,खाद्य पदार्थों के रख-रखाव सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा अपनाई जाने वाली गुड मैनुफेक्चरिंग प्रेक्टिस,की जानकारी दी जाएगी।

 इसके अतिरिक्त तेल व्यापारी, दुग्ध व्यवसायी, मसाला व्यवसायी, ढाबा व रेस्टोरेंट संचालक आदि को उनके व्यवसाय से सम्बंधित समस्त विधिक व तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराते हुए खाद्य कारोबारकर्ताओं के क्षमता संवर्धन का प्रयास किया जाएगा। 

अभिहित अधिकारी ने बताया कि फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील द्वारा आज पड़रौना,नौरंगिया,खड्डा व 15 सितंबर को फाजिलनगर, तमकुहीराज, सेवरही, तथा 6 अक्टूबर को हाटा,कप्तानगंज,व रामकोला में जांच एवं जागरूकता का कार्यक्रम किया जाएगा।

दिव्यांगजन निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु वेवसाइट पर करे आवेदन

 कुशीनगर, उप्र।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांग जंन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिए जाने का प्राविधान किया गया है, उन्होंने बताया कि  www.hwd.uphq.in वेबसाइट पर इच्छुक दिव्यांगजन निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु आवेदन कर सकते हैं।
 

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा ऐसे दिव्यांगजन जो मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पालिसी, हीमोफीलियां आदि से ग्रसित या कोई व्यक्ति उपयुक्त की भांति शारीरिक स्थिति में हो उसकी दृष्टि अच्छी हो, मानसिक स्थिति अच्छी हो, कमर के ऊपर का भाग स्वस्थ्य हो, मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल पर बैठकर अपने हाथों में उपकरण का संचालन करने में सक्षम हो और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 80 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाणित की गयी हो, को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है।

उन्होने बताया कि इस योजना के लाभ हेतु दिव्यांग की आयु 16 वर्ष या उससे अधिक हो और उसके परिवार की वार्षिक आय रू0-1,80,000 से अधिक न हो।

उन्होंने बताया कि हाई स्कूल या उच्चतर कक्षओं में अध्ययन रत दिव्यांग जंन को वरीयता दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने बताया ऐसे इच्छुक एवं पात्र दिव्यांगजन निवास, जाति, आय प्रमाण पत्र तथा विद्यार्थी वर्ग हाईस्कूल व उच्चतर शिक्षा का शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता दर्शाता हुआ पासपोर्ट साईज नवीन फोटो के साथ मो0न0 सहित अपना आवेदन पत्र ऑन लाइन कराने पश्चात हार्ड कॉपी सनलग्न सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन कक्ष संख्या 14 में जमा करें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel