टीम मोदी सपोर्टर संघ का जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान द्वारा नियुक्त
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव टीम मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने जनपद उन्नाव लखापुर बाजार लोहारन खेड़ा मैं राम आसरे को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा का नियुक्त किया वही जिला अध्यक्ष ने उन्नाव की जनता के साथ प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं डालकर उनको
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव टीम मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने जनपद उन्नाव लखापुर बाजार लोहारन खेड़ा मैं राम आसरे को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा का नियुक्त किया वही जिला अध्यक्ष ने उन्नाव की जनता के साथ प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं डालकर उनको सम्मानित किया प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने राम आसरे को पद की जिम्मेदारी को निभाने की बात कहीं श्री खान ने कहा लोहारन खेड़ा मैं पानी की समस्या सबसे ज्यादा है गांव की जनता को पांच 5 किलोमीटर दूर जाकर के पानी लाना पड़ता है और पानी इतना खारा होता है की लोगों को खाने बनाने में बहुत परेशानी होती है इसके लिए हमारे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज जी से मिलकर जनता की समस्या का समाधान कराने की बात कही
जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी में एक सच्चे सिपाही बन के काम किया है और उनकी आज तक आवाज किसी ने आगे नहीं बढ़ाई है तो टीम मोदी सपोर्टर संघ उनकी आवाज उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार तक पहुंचाएगी और सम्मानित कर के उनको पद से नवाजेगी श्री खान ने कहां भारत के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के आदेश अनुसार यह बताना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने किसी एक वर्ग के लिए नही बल्कि समाज के हर वर्ग लिए काम करने की बात कही है टीम मोदी सपोर्टर संघ भारतीय जनता पार्टी पे समर्पित है और समाज में जो लोग भारतीय जनता पार्टी में काफी वक्तु से काम कर रहे हैं और उनको बढ़ने का मौका नहीं मिला है उनको आगे बढ़ने का काम टीम मोदी सपोर्टर संघ कर रहा है *कार्यक्रम में आए लोग प्रदेश सचिव राजू खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह, कानपुर नगर अध्यक्ष बबलू वारसी, जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हफीज, सुरेंद्र पहलवान, बिंदा पहलवान, रियाज, मासूम, कल्लू, राजू ,रामू ,महेश मिठाई लाल, शिवकुमार ,रियासत, विनोद ,लखऊ , भानु ,चुन्नू पंडित ,रामकुमार बाजपेई, ट्रेलर ,दिनेश ,कंधई ,रामू ,राकेश ,सलमान , अफसर ,आदि लोग मौजूद रहे*

Comment List