
टीम मोदी सपोर्टर संघ का जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान द्वारा नियुक्त
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव टीम मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने जनपद उन्नाव लखापुर बाजार लोहारन खेड़ा मैं राम आसरे को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा का नियुक्त किया वही जिला अध्यक्ष ने उन्नाव की जनता के साथ प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं डालकर उनको
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव टीम मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने जनपद उन्नाव लखापुर बाजार लोहारन खेड़ा मैं राम आसरे को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा का नियुक्त किया वही जिला अध्यक्ष ने उन्नाव की जनता के साथ प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं डालकर उनको सम्मानित किया प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने राम आसरे को पद की जिम्मेदारी को निभाने की बात कहीं श्री खान ने कहा लोहारन खेड़ा मैं पानी की समस्या सबसे ज्यादा है गांव की जनता को पांच 5 किलोमीटर दूर जाकर के पानी लाना पड़ता है और पानी इतना खारा होता है की लोगों को खाने बनाने में बहुत परेशानी होती है इसके लिए हमारे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज जी से मिलकर जनता की समस्या का समाधान कराने की बात कही

ताकि जनता को साफ सुथरा अच्छा पानी मिल सके श्री खान ने कहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी इतना काम कर रहे हैं उससे विपक्षी पार्टियों में सबसे ज्यादा बेचैनी है वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं के किसी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम कर सकें मगर विपक्षी पार्टियों के आकाओं को यह समझ लेना चाहिए कि उनकी सरकार में अपराध और अपराधियों की वजह से जनता का सबसे ज्यादा शोषण हुआ है और लोगों की जमीनों पे कब्जे हुए हैं और बहन बेटियों की इज्जत नौकरी दिलाने के नाम पर या राजनीतिक लाभ देने के नाम पर उनका जिस्मानी शोषण किया गया मगर अब ऐसा होने वाला नहीं है जनता ने 2022 मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का पहले से ही फैसला ले लिया है श्री खान ने कहां टीम मोदी सपोर्टर संघ के लोग उत्तर प्रदेश मैं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सम्मानित करके पद से नवाज़एंगे
जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी में एक सच्चे सिपाही बन के काम किया है और उनकी आज तक आवाज किसी ने आगे नहीं बढ़ाई है तो टीम मोदी सपोर्टर संघ उनकी आवाज उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार तक पहुंचाएगी और सम्मानित कर के उनको पद से नवाजेगी श्री खान ने कहां भारत के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के आदेश अनुसार यह बताना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ने किसी एक वर्ग के लिए नही बल्कि समाज के हर वर्ग लिए काम करने की बात कही है टीम मोदी सपोर्टर संघ भारतीय जनता पार्टी पे समर्पित है और समाज में जो लोग भारतीय जनता पार्टी में काफी वक्तु से काम कर रहे हैं और उनको बढ़ने का मौका नहीं मिला है उनको आगे बढ़ने का काम टीम मोदी सपोर्टर संघ कर रहा है *कार्यक्रम में आए लोग प्रदेश सचिव राजू खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह, कानपुर नगर अध्यक्ष बबलू वारसी, जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हफीज, सुरेंद्र पहलवान, बिंदा पहलवान, रियाज, मासूम, कल्लू, राजू ,रामू ,महेश मिठाई लाल, शिवकुमार ,रियासत, विनोद ,लखऊ , भानु ,चुन्नू पंडित ,रामकुमार बाजपेई, ट्रेलर ,दिनेश ,कंधई ,रामू ,राकेश ,सलमान , अफसर ,आदि लोग मौजूद रहे*
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List